Tuesday, April 1, 2025
Tuesday, April 1, 2025
HomeबॉलीवुडDance to Honey Singh's songs in 'Millionaire Concert' | बाइक चलाकर स्टेज...

Dance to Honey Singh’s songs in ‘Millionaire Concert’ | बाइक चलाकर स्टेज पर पहुंचे हनी सिंह: बोले- मैंने दहेज के खिलाफ गाना बनाया, तारीफ नहीं मिली; बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई – Jaipur News


जयपुर में मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत परफॉर्म दी। हनी सिंह बाइक पर सवार होकर स्टेज पर पहुंचे थे।

जयपुर में मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत परफॉर्म दी। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में उन्होंने कई गाने गाए। हनी सिंह बाइक पर सवार होकर स्टेज पर पहुंचे थे। ‘खमा घणी’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारे के साथ मिलियनेयर

.

जयपुर में शोर नहीं आने पर कहा था- मुझे लगता है यहां इंग्लिश मीडियम वाला क्राउड आ गया है। यहां तो दिल्ली, जयपुर वाला प्यार नहीं दिख रहा है। हनी सिंह ने कहा- दिल्ली से कोई आया है क्या? वहां भी इतने की ही टिकट थी। वहां क्यों नहीं आए? जब फैंस ने भांगड़ा की फरमाइश की तो मजाकिया अंदाज में बोले- जयपुर वालों भांगड़ा करना चाह रहे हो, अंग्रेजी बीट पर करोगे।

हनी ने ‘डॉप शॉप’ गाने पर हुए विवाद का जिक्र किया। बोले- लोगों ने कहा कि मैं नशे को प्रमोट कर रहा हूं, लेकिन मैं तो गाने में कह रहा था कि डॉप शॉप मत मारिया करो। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात में भी नशे पर चर्चा हुई और राजस्थान को नशा मुक्त बनाने का प्रण लिया।

गुरु और दोस्त को याद किया हनी ने अपने गुरु ए.आर. रहमान को याद करते हुए ‘प्रेमिका ने प्यार से’ गाना गाया। चंडीगढ़ से नहीं आ पाए दोस्त अल्फाज के लिए ‘हाय मेरा दिल’ गाया और बताया कि वे जल्द ही ताऊ बनने वाले हैं। उन्होंने कहा- इंडिया घूमने का प्लान बनाया था, जयपुर में सेकेंड लॉस्ट शो है, मजा आ गया।

अब देखिए- हनी सिंह के प्रोग्राम की फोटोज…

जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में बाइक पर सवार होकर स्टेज पर पहुंचे थे हनी सिंह ।

जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हनी सिंह ने अपनी डांस स्किल को स्टेज पर दिखाते हुए धीरे-धीरे से गाने पर डांस किया। यह गाना जयपुर के लिए स्पेशल कोरियोग्राफ किया गया था।

जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हनी सिंह ने अपनी डांस स्किल को स्टेज पर दिखाते हुए धीरे-धीरे से गाने पर डांस किया। यह गाना जयपुर के लिए स्पेशल कोरियोग्राफ किया गया था।

हनी सिंह ने कहा- जयपुर से मनाली की कोई डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है, मैं आपको जयपुर से मनाली लेकर चलता हूं। इसके बाद उन्होंने बम-बम, दम-दम खींच मेरे हम दम गाना सुनाया।

हनी सिंह ने कहा- जयपुर से मनाली की कोई डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है, मैं आपको जयपुर से मनाली लेकर चलता हूं। इसके बाद उन्होंने बम-बम, दम-दम खींच मेरे हम दम गाना सुनाया।

हनी सिंह के साथ लूंगी डांस के बैक डांसर सभी बच्चे थे, हनी ने सभी के साथ फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने कहा- बचपन में सभी तोलिया और लूंगी पहकर डांस किया करते थे, इसको लेकर ही मैंने लूंगी डांस गाना बनाया।

हनी सिंह के साथ लूंगी डांस के बैक डांसर सभी बच्चे थे, हनी ने सभी के साथ फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने कहा- बचपन में सभी तोलिया और लूंगी पहकर डांस किया करते थे, इसको लेकर ही मैंने लूंगी डांस गाना बनाया।

जयपुर में हनी सिंह के गानों पर लोग जमकर झूमते नजर आए।

जयपुर में हनी सिंह के गानों पर लोग जमकर झूमते नजर आए।

हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए युवक-युवतियां ग्रुप में जेईसीसी पहुंचा था।

हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए युवक-युवतियां ग्रुप में जेईसीसी पहुंचा था।

कॉन्सर्ट में जयपुर के अलावा दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

कॉन्सर्ट में जयपुर के अलावा दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

हनी सिंह के शो में बड़ी संख्या में गर्ल्स का ग्रुप पहुंचा। गर्ल्स हनी सिंह के गानों पर डांस करती नजर आई।

हनी सिंह के शो में बड़ी संख्या में गर्ल्स का ग्रुप पहुंचा। गर्ल्स हनी सिंह के गानों पर डांस करती नजर आई।

हनी सिंह ने मिलेनियर गाने से शो की शुरुआत की। चार बोतल वोदका गाने पर स्पेशल परफॉर्मेंस दी।

हनी सिंह ने मिलेनियर गाने से शो की शुरुआत की। चार बोतल वोदका गाने पर स्पेशल परफॉर्मेंस दी।

लोगों ने मेरा गाना सुनकर बचपन गुजारा हनी सिंह ने कहा- किन लोगों ने मेरा गाना सुनकर बचपन गुजारा है। किन- किन लोगों ने अपनी जवानी मेरे गानों पर निकाली है। आज ऑडियंस को गाने के बोल पूरे रटवाकर टेस्ट लिया।

मैं शट डाउन हो गया था हनी सिंह ने कहा- एक गाना था, जिसका वीडियो बन नहीं पाया था, मैं शट डाउन हो गया था। मेरा कंप्यूटर शट डाउन हो गया था। वो था ‘वन थाउजेंड’। किस किस को इस गाने का वीडियो चाहिए। वो भूषण कुमार को मैसेज करो। हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए बॉलीवुड स्टार्स अर्जुन बिजलानी, निया शर्मा और शालिन भनोट जैसे पॉपुलर एक्टर्स भी जयपुर पहुंचे हैं।

कॉन्सर्ट को इंटरनेशनल स्टाइल में आयोजित किया गया है। इसमें भव्य स्टेज, शानदार विजुअल इफेक्ट्स, दमदार म्यूजिक बैंड और बेहतरीन लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया। इवेंट की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही। तीन सिक्योरिटी एजेंसियों के करीब 300 बाउंसर तैनात किए गए, वहीं जयपुर पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

हनी सिंह के कॉन्सर्ट में बच्चे भी पहुंचे हनी सिंह के प्रोग्राम में बच्चे भी पहुंचे, जबकि 16 साल से कम उम्र के लोग शो में अलाउ नहीं थे। हनी सिंह बोले मैंने आपके बचपन और जवानी की याद दिला दी, अब पार्टी होनी चाहिए, सबको नाचना होगा। इसके बाद उन्होंने विस्की सॉन्ग सुनाया, इसके बाद उन्होंने पार्टी ऑल नाइट गाना सुनाया।

दहेज के खिलाफ गाना बनाया, तारीफ नहीं मिली उन्होंने कहा- मैंने दहेज के खिलाफ गाना लिखा- दो जोड़ी कपड़े में लड़की भेजो, लेकिन कभी सम्मान नहीं मिला, तारीफ नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने लव डोज गाना सुनाया। उन्होंने कहा- जयपुर से मनाली की कोई डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है, मैं आपको जयपुर से मनाली लेकर चलता हूं। इसके बाद उन्होंने बम-बम, दम-दम खींच मेरे हम दम गाना सुनाया।

बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई लूंगी डांस के बैक डांसर सभी बच्चे थे, हनी ने सभी के साथ फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने कहा- बचपन में सभी तोलिया और लूंगी पहकर डांस किया करते थे, इसको लेकर ही मैंने लूंगी डांस गाना बनाया। यह गाना जयपुर में इस देश के सुपरस्टार रजनी सर की याद में गा रहा हूं। स्टेज पर डांसर्स लूंगी पहने नजर आए।

रुद्राक्ष का ब्रेसलेट फेंका हनी सिंह ने कहा कि आप सभी घर जाकर अपने पेरेंट्स को धन्यवाद देना, जिन्होंने शो में भेजने की परमिशन दी। राजस्थान पुलिस का भी धन्यवाद। आखिरी गाना उन्होंने हाई हिल सुनाया। आखिरी में हनी सिंह पर किसी ने रुद्राक्ष का ब्रेसलेट फेंका। उन्होंने कहा कि रुद्राक्ष भोले नाथ का है, इसे ऐसे फेंकते नहीं, आपको देना था तो भिजवा देते। यह भोलेनाथ का प्रसाद है, हर-हर महादेव। जयपुर आए लव यू।

हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए बॉलीवुड स्टार्स अर्जुन बिजलानी, निया शर्मा और शालिन भनोट जैसे पॉपुलर एक्टर्स भी पहुंचे।

हनी सिंह के कॉन्सर्ट के लिए बॉलीवुड स्टार्स अर्जुन बिजलानी, निया शर्मा और शालिन भनोट जैसे पॉपुलर एक्टर्स भी पहुंचे।

………………………………….

हनी सिंह से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें..

2.5 करोड़ की घड़ी पहनकर हनी सिंह ने दाल-बाटी,चूरमा खाया:कहा- दुनियाभर में राजस्थानियों का डंका; आज JECC में कॉन्सर्ट, 300 बाउंसर्स तैनात रहेंगे

मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह अपने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के लिए जयपुर में हैं। आज जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में उनका कॉन्सर्ट होगा। शुक्रवार रात को हनी सिंह मुख्यमंत्री निवास (सीएमआर) पर पहुंचे। यहां उन्होंने जमीन पर बैठकर दाल-बाटी चूरमा खाया। (पूरी खबर पढ़ें)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular