Dattatreya Jayanti 2024 Date: हिंदू धर्म में दत्तात्रेय जयंती (Dattatreya Jayanti) का बेहद खास महत्व है। दत्तात्रेय जयंती के दिन भगवान दत्तात्रेय के जन्मदिवस मनाया जाता है। भगवान दत्तात्रेय को त्रिदेवों यानि ब्रह्मा, विष्णु और शिव जी तीनों का अंश माना जाता है। दत्तात्रेय जयंती के दिन भगवान दत्तात्रेय की पूजा व व्रत किए जाने की परंपरा है।
माना जाता है कि इस दिन भगवान दत्तात्रेय की पूजा करने से साधक के सभी दुख और कष्ट दूर होते हैं और उसकी हर मनोकामना भी पूरी होती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि दत्तात्रेय जयंती इस साल किस दिन पड़ रही है और आप इनकी पूजा किस प्रकार से कर सकते हैं।
दत्तात्रेय जयंती 2024 कब है? (Dattatreya Jayanti 2024 Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार दत्तात्रेय जयंती हर साल मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाई जाती है। इस साल इस तिथि की शुरुआत 14 दिसंबर, 2024 की शाम 4 बजकर 58 मिनट होकर 15 दिसंबर, 2024 दोपहर 2 बजकर 31 मिनट तक रहेगी। ऐसे में दत्तात्रेय जयंती इस साल 14 दिसंबर 2024 को मनाई जाएगी।
दत्तात्रेय जयंती 2024 की पूजा विधि (Dattatreya Jayanti Puja Vidhi)
- दत्तात्रेय जयंती के दिन सुबह स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
- उसके बाद साफ चौकी पर लाल रंग का साफ कपड़ा बिछाएं।
- अब इस चौकी पर भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति को स्थापित करें।
- फिर गंगाजल से मूर्ति को स्नान कराएं और चंदन का तिलक लगाएं।
- भगवान दत्तात्रेय को तुलसी दल और पंचामृत अर्पित करें।
- पूजा के आखिर में कथा, आरती और मंत्र का पाठ करें।
- ध्यान रखें कि इस दिन पूजा के बाद गरीबों को जरूरी चीजों का दान करें।
भगवान दत्तात्रेय मंत्र (Dattatreya Jayanti 2024 Mantras)
- ॐ द्रांदत्तात्रेयाय नम:।
- दिगंबरा-दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा।
- ऊं ह्रीं विद्दुत जिव्हाय माणिक्यरुपिणे स्वाहा।
- ॐ दिगंबराय विद्महे योगीश्रारय् धीमही तन्नो दत: प्रचोदयात।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।