Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeस्पोर्ट्सDC vs SRH: अक्षर की DC के सामने होगी कमिंस की SRH,...

DC vs SRH: अक्षर की DC के सामने होगी कमिंस की SRH, कैसा है दोनों का हेड टू रिकॉर्ड, किसका पलड़ा है भारी – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के दूसरे होमग्राउंड यानी की विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अपने अभियान की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक विकेट से जीत के साथ की थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने जारी आईपीएल सीजन में अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले से पहले हम दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में आपको बताएंगे। 

DC vs SRH: दोनों टीमों का हेड टू रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अब तक जितने भी मुकाबले खेले गए हैं, वहां SRH का पलड़ा भारी लग रहा है। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 13 मैच SRH ने अपने नाम किए हैं और 11 मैचों में DC को जीत मिली है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मैच खेला गया था जिसे SRH ने 67 रनों से अपने नाम किया था।

DC vs SRH: पिछले 5 मैचों का रिजल्ट

DC vs SRH के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो वहां दिल्ली का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। उन 5 में से 3 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है। वहीं 2 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, 30 मार्च को खेले जाने वाले दिन के पहले मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।

  • सनराइजर्स हैदराबाद ने 67 रनों से जीत दर्ज की
  • दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रनों से जीत दर्ज की
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 रनों से जीत दर्ज की
  • दिल्ली कैपिटल्स ने 21 रनों से जीत दर्ज की
  • मैच टाई हुआ दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर जीता

DC vs SRH: दोनों टीमों का स्क्वॉड

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक-फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विपराज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार एल, त्रिपुराण विजय, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जम्पा, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, बायडन कार्स, कमिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, इशान मलिंगा, सचिन बेबी

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के खिलाफ बन गया नया इतिहास, 14 साल पुराना कीर्तिमान हो गया ध्वस्त

IPL 2025: रजत पाटीदार की कप्तानी में दूसरे ही मैच में हो गया कमाल, विराट कोहली भी नहीं कर पाए ऐसा

 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular