Delhi Airport Update; Air India Singapore Flight | AC Controversy | एअर इंडिया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर 200+ यात्रियों को उतारा: सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट में दो घंटे बैठे रहे; AC खराब था, बाद में एयरक्राफ्ट बदला

2 Min Read


नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
न्यूज एजेंसी PTI ने फ्लाइट से यात्रियों को उतारे जाने का वीडियो शेयर किया है। - Dainik Bhaskar

न्यूज एजेंसी PTI ने फ्लाइट से यात्रियों को उतारे जाने का वीडियो शेयर किया है।

दिल्ली में बुधवार रात एअर इंडिया की सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट संख्या AI2380 में खराबी आ गई। इसके कारण 200 से ज्यादा यात्रियों को लगभग दो घंटे तक फ्लाइट में बैठाए रहने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार दिया गया।

फ्लाइट में मौजूद न्यूज एजेंसी PTI के एक पत्रकार के अनुसार, फ्लाइट का एयर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली सप्लाई में खराबी थी। इसके बावजूद यात्रियों को फ्लाइट में बैठाया गया। करीब दो घंटे तक पैसेंजर्स गर्मी से परेशान हुए।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में दिखा कि पैसेंजर्स फ्लाइट के अंदर अखबारों और मैगजीन झलकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद क्रू मेंबर्स ने सभी पैसेंजर्स को बिना कोई कारण बताए फ्लाइट से उतरने के लिए कह दिया।

यात्रियों को बस में बिठाकर वापस टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया। बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट से ऑपरेट होने वाली यह फ्लाइट रात लगभग 11 बजे रवाना होने वाली थी। बाद में, लगभग छह घंटे की देरी से गुरुवार सुबह 5.36 बजे, दूसरे एयरक्राफ्ट से सभी यात्रियों को सिंगापुर भेजा गया।

बुधवार देर रात यात्रियों को फ्लाइट से उतारने के बाद बस से टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया।

बुधवार देर रात यात्रियों को फ्लाइट से उतारने के बाद बस से टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Article
Leave a Comment