चित्तौड़गढ़ शहर की कई बड़ी समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में प्रशासन से मिलने पहुंचे। उन्होंने शहर की खराब हालत की जानकारी प्रशासन को दी और जल्द समाधान की मांग की। कांग्रेस ने
.
स्ट्रीट लाइट्स की हालत भी खराब
पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने यह भी बताया कि शहर में स्ट्रीट लाइट्स की हालत बहुत खराब है। आधे से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स बंद पड़ी हैं, जिससे रात के समय लोगों को चलने-फिरने में दिक्कत होती है। गड्ढों वाली सड़कों और अंधेरे में हादसों का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह बिगड़ गई है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, नालियां कचरे और मलबे से भरी पड़ी हैं और सड़क किनारे गाजर घास और कांटेदार झाड़ियां उग आई हैं। इन हालातों से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है, जिससे लोग डरे हुए हैं।

कांग्रेसियों ने की सड़क ठीक करवाने की मांग।
नवरात्रि और दीपावली से पहले हो काम
उन्होंने ने यह भी बताया कि शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में आवारा सांड घूम रहे हैं। ये सांड कई बार लोगों को घायल कर चुके हैं और किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि त्योहारों का समय पास है, ऐसे में शहर की हालत सुधारी जानी चाहिए। नवरात्रि से पहले किला रोड और किले की ओर जाने वाली सड़क को ठीक करना जरूरी है। साथ ही दीपावली से पहले शहर की सभी अंदरूनी सड़कों की मरम्मत की जानी चाहिए, ताकि लोग त्योहार अच्छे से मना सकें और बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी कोई परेशानी न हो।
एडीएम ने दिया आश्वासन, बोले – समाधान कराने की होगी कोशिश
इन सभी मुद्दों पर प्रशासन को विस्तार से जानकारी दी गई और इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किए जाने की मांग की। प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला अधिकारी प्रभा गौतम ने कहा कि वे इन सभी समस्याओं पर ध्यान देंगी और जल्दी से जल्दी समाधान कराने की कोशिश की जाएगी।
इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद थे। इनमें प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, अनिल सोनी, रणजीत लोट, महेंद्र शर्मा, रमेशनाथ योगी, नगेंद्र सिंह राठौड़, बालमुकुंद मालीवाल, विजय चौधरी, राजेश सोनी, टिंकू धामानी, नरेंद्र विजयवर्गीय, शंभुलाल प्रजापत, मनीष चावला, बाबूलाल माली, जाकिर भाई, करण माली और सोहन सिंह रावत शामिल थे। सभी ने एकजुट होकर शहर की जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।