Last Updated:
Sagittarius Horoscope: धनु राशि के जातकों की योजनाएं आज सफल होगी और उन्हें कारोबार में मुनाफा होने की संभावना है. आज के दिन धनु राशि के जातकों का मान-सम्मान बढ़ेगा और बिजनेस में इस राशि के जातक काफी सफल हो पाएं…और पढ़ें
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- कारोबार में धनु राशि के जातकों को मुनाफा होगा.
- पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें.
- सेहत का ध्यान रखें और फालतू खर्चों से बचें.
जमुई. 23 मार्च 2025 को शुक्रादित्य योग का निर्माण हो रहा है और इस योग के कारण कई राशि के जातकों को अपनी किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. इन राशि के जातकों के धन में वृद्धि होगी तथा इनकी कोई पुरानी इच्छा पूर्ण हो सकती है. आज के दिन लोगों का काम-धंधा अच्छा चलेगा और उन्हें मुनाफा हो सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज के दिन धनु राशि के जातकों की योजनाएं सफल होगी और उन्हें कारोबार में मुनाफा होने की संभावना है.
आज के दिन धनु राशि के जातकों का मान-सम्मान बढ़ेगा और बिजनेस में इस राशि के जातक काफी सफल हो पाएंगे. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि रविवार के दिन धनु राशि के जातकों के लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है. आज के दिन है घर के समान पर थोड़ा खर्च करना पड़ सकता है.
इस वजह से तनाव कर सकते हैं सामना
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को थोड़ा-बहुत तनाव का सामना करना पड़ सकता है. किसी कर्मचारी या रिश्तेदार की वजह से इन्हें यह तनाव हो सकता है. आज अगर आप पैसों का लेन-देन करते हैं तो उसमें काफी सावधानी बरतें, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है. आज के दिन आपको सरकारी काम के लिए चक्कर लगाना पड़ सकता है. आपको कोर्ट-कचहरी के भी चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. आज के दिन आपके खिलाफ लोग साजिश करेंगे, लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो सकेंगे. धनु राशि के जातकों के लिए 23 मार्च 2025 को प्रॉपर्टी और इससे जुड़े मामले में भी लाभ होने के योग बन रहे हैं. आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
सेहत को लेकर बरतनी होगी सावधानी
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर धनु राशि के जातक किसी पुरानी बीमारी से ग्रसित हैं, तो आज उन्हें काफी संयम बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि आज के दिन आपकी पुरानी बीमारी दोबारा वापस आ सकती है और इस कारण आपको थोड़ी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. धनु राशि के जातक आज के दिन फालतू खर्चों से बचें तथा सेहत का ध्यान रखें. धनु राशि के जातकों का आज हर हाल में जंक फूड से परहेज करना चाहिए. अगर आप सिंगल हैं, तो आज के दिन आपको एक नया पार्टनर मिल सकता है और आज के आपका प्रेम संबंधों में मदद कर सकती है. धनु राशि के जातकों का आज भगवान सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए. आज के दिन आपका शुभ रंग सफेद और शुभ अंक दो है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.