Last Updated:
Sagittarius Horoscope: धनु राशि के जातकों का आज मान-सम्मान समाज में बढ़ने वाला है. वहीं यात्रा भी करनी पड़ सकती है, जिससे लाभ ही मिलने वाला है. जीवन में भी तरक्की आने वाली और व्यापार में सफलता मिलेगी. नया काम शु…और पढ़ें
धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- धनु राशि के जातकों का मान-सम्मान बढ़ेगा.
- यात्रा से आर्थिक लाभ हो सकता है.
- दोस्तों के साथ समय बिताने से खुशी मिलेगी.
जमुई. 7 अप्रैल 2025 को पूरे दिन रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है. आज भगवान शिव के आशीर्वाद से कई राशि के जातकों का भाग्य उदय होने वाला है. आज इन राशि के जातकों को अपने हर कार्य में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. साथ ही उनके द्वारा सोचे गए सभी कार्य भी पूर्ण होंगे. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन में भी तरक्की आने वाली है. आज धनु राशि के जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि के योग बन रहे हैं.
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभ से भरा होने वाला है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सोमवार को धनु राशि के जातकों को तरक्की और सफलता मिल सकती है. आज के दिन आपके धन में वृद्धि हो सकती है तथा आपका पूरा दिन आज आनंद के वातावरण में गुजरने वाला है.
समाज में बढ़ने वाला है मान-सम्मान
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों का मान-सम्मान समाज में बढ़ने वाला है. आज यात्रा करनी पड़ सकती है, जिससे आर्थिक लाभ भी हो सकता है. अगर आप व्यापार करते हैं, तो आज आपको उसमें नए अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी पेशा लोगों को अपने कार्यस्थल पर आज प्रशंसा मिलने वाली है. धनु राशि के जातकों के परिवार में आज काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण रहेगा. हालांकि आज के दिन धनु राशि के जातकों को कोई नया काम शुरू नहीं करना चाहिए. कोई नया काम शुरू करने के लिए अच्छे मुहूर्त का इंतजार करें, अन्यथा बना बनाया काम खराब हो सकता है.
स्वास्थ के लिहाज से अच्छा रहेगा दिन
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातकों का दिन आज स्वास्थ्य के लिहाज से काफी अच्छा रहने वाला है. आज धनु राशि के जातक के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी तथा आज आपका लव लाइफ भी रोमांस से भरपूर रहेगा. शादी-शुदा लोगों के जीवन में आज प्यार बढ़ाने वाला है तथा आपको अपने पार्टनर को प्यार दिखाने का पूरा अवसर भी मिल सकता है. धनु राशि के जातक आज अपने दोस्तों के साथ भी खुशहाल समय व्यतीत कर सकते हैं. धनु राशि के जातकों को आज के दिन कन्या पूजन करनी चाहिए तथा उन्हें वस्तुओं का दान करना चाहिए. ऐसा करना उनके लिए फायदेमंद रह सकता है. आज के दिन धनु राशि के जातकों के लिए शुभ अंक 4 और शुभ रंग लाल है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.