Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
HomeबॉलीवुडDiljit Dosanjh was accompanied by Ed Sheeran in Birmingham | बर्मिंघम में...

Diljit Dosanjh was accompanied by Ed Sheeran in Birmingham | बर्मिंघम में दिलजीत दोसांझ को मिला एड शीरन का साथ: इंटरनेशनल सिंगर बोले- भाई का एहसान चुका रहा हूं, शेप ऑफ यू के साथ गाया नैना सॉन्ग


7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी वर्ल्ड टूर के लिए चर्चा में है। हाल ही में दिलजीत ने बर्मिंघम में परफॉर्मेंस दी थी, जहां मंच पर उन्हें इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन का साथ मिला है। एड शीरन ने मंच पर अपना पॉपुलर गाना शेप ऑफ यू गाया, जिसमें दिलजीत ने नैना सॉन्ग जोड़ा। दोनों के साथ परफॉर्म किए गए फ्यूजन से पूरा स्टेडियम झूम उठा। साथ ही एड शीरन ने कहा है कि इस परफॉर्मेंस से उन्होंने अपने भाई दिलजीत दोसांझ का एहसान चुकाया है, क्योंकि जब वो भारत आए थे, तब दिलजीत ने भी इसी तरह मंच पर उनका साथ दिया था।

एड शीरन ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बर्मिंघम कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया है। दिलजीत ने पंजाबी एक्सेंट में मंच पर एड शीरन का स्वागत करते हुए कहा, एड शीरन आ गया ओए। इसके बाद दोनों ने मिलकर शेप ऑफ यू और नैना सॉन्ग पर परफॉर्म किया।

कॉन्सर्ट के खूबसूरत वीडियो के साथ एड शीरन ने लिखा है, मैं आज रात बर्मिंघम में अपने भाई दिलजीत दोसांझ का एहसान चुका रहा हूं। कितना बढ़िया माहौल है, मुझे बुलाने के लिए शुक्रिया।

वहीं दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर एड का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है, मेरे भाई एड शीरन ने बर्मिंघम के शो का अंत किया। क्या रात थी। बहुत सारा प्यार और इज्जत। शुक्रिया बर्मिंघम वालेया बहुत प्यार।

मुंबई में हुए एड शीरन के कॉन्सर्ट में दिलजीत ने दी थी परफॉर्मेंस

इस साल मार्च में एड शीरन मुंबई आए थे। मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में हुए उनके कॉन्सर्ट में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे। एड शीरन की परफॉर्मेंस के बीच दिलजीत ने भी मंच पर उनका साथ दिया था। इस दौरान एड को पहली बार पंजाबी गाना गाते हुए देखा गया था। दोनों की परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही थी।

बता दें कि फिलहाल दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी वर्ल्ड टूर पर हैं। इसके बाद वो भारत के 10 शहरों में कॉन्सर्ट करेंगे। दिलजीत के सभी शोज सोल्डआउट हो चुके हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular