Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeबॉलीवुडdisappointed fans criticise Karan Veer Mehra poetry video on Pahalgam terror attack...

disappointed fans criticise Karan Veer Mehra poetry video on Pahalgam terror attack | पहलगाम हमले पर करण वीर मेहरा ने सुनाई कविता: गुस्से से आगबबूला हुए लोग, बोले- क्या यहां कोई ऑडिशन चल रहा है?


48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस दर्दनाक हमले ने न सिर्फ भारतवासियों बल्कि दुनियाभर के लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है। बॉलीवुड से लेकर टीवी सितारे भी इस घटना की आलोचना कर रहे हैं। बिग बॉस 18 के विजेता करण वीर मेहरा ने एक कविता के जरिए विरोध जताया है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

करण वीर मेहरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह हिंदू-मुस्लिम संबंधों पर आशुतोष राणा द्वारा लिखी गई एक हिंदी कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं।

इसके बाद करण की वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी आने लगे। कई ने उनकी तारीफ की तो कुछ लोगों ने उन्हें क्रिटिसाइज करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘थोड़ी संवेदनशीलता दिखाइए! आपकी अपनी सोच हो सकती है। लेकिन जब परिवार अपने प्रियजनों को खो चुके हैं, तब इस तरह की ओवर एक्टिंग दिखाना जरूरी नहीं थी।

एक और ने कमेंट किया, ‘भाई, मैं बीते 6–7 महीनों से तुम्हारा सफर देख रहा हूं, तुम्हें फॉलो कर रहा हूं। और अब तुम ये पोस्ट कर रहे हो? सच में शर्मिंदा किया तुमने। वहीं, कुछ ने लिखा कि यहां कोई ऑडिशन चल रहा है।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है। फायरिंग के बाद आतंकी भाग निकले। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम अटैक में दो फॉरेन टेररिस्ट और दो लोकल आतंकी शामिल थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular