किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के खाड़ीबस्ती बनगामा में शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक पक्ष के कुछ लोग घायल हो गए।
.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई। लेकिन पंचायत में भी दोनों पक्षों में फिर से मारपीट शुरू हो गई, जिसमें करीब 15 लोग घायल हुए। घटना मार्च 2025 की है। इस मामले में रविवार को पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है।
29 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
घटना के बाद खाड़ीबस्ती बनगामा के रहनेवाले नादिर आलम ने बहादुरगंज थाने में 29 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी जमालुद्दीन के बेटे मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है। उसे रविवार शाम को जेल भेज दिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए बहादुरगंज थाना के थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।