Dr. Bindra gets clean chit from Supreme Court in fraud case | डॉ. बिंद्रा को फ्रॉड केस में सुप्रीम कोर्ट से क्लीन-चिट: बोले- सच की हमेशा जीत होती है; लोगों को लाखों की कमाई का लालच देने का आरोप था

4 Min Read


नई दिल्ली3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
डॉ. विवेक बिंद्रा लंबे समय से अपने यूट्यूब चैनल के जरिए युवाओं और एंटरप्रेन्योर्स को बिजनेस गाइडेंस दे रहे हैं। - Dainik Bhaskar

डॉ. विवेक बिंद्रा लंबे समय से अपने यूट्यूब चैनल के जरिए युवाओं और एंटरप्रेन्योर्स को बिजनेस गाइडेंस दे रहे हैं।

यूट्यूबर, मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच डॉ. विवेक बिंद्रा को सुप्रीम कोर्ट ने सभी कानूनी मामलों में क्लीन चिट दे दी है। कुछ समय पहले उनके और उनकी कंपनी ‘बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड’ के खिलाफ देश में अलग-अलग जगहों पर फ्रॉड से जुड़े मामलों में शिकायत दर्ज की गई थी।

विवेक बिंद्रा पर आरोप लगाए गए थे कि उनकी कंपनी लोगों को मनी-मेकिंग चेन जैसे प्रोजेक्ट्स से जोड़कर लाखों की कमाई का लालच देती थी। इसके अलावा उनके ’10 डे MBA’ जैसे कोर्स पर भी सवाल उठे थे।

इस फैसले के बाद डॉ. बिंद्रा ने कहा, “सच की हमेशा जीत होती है और ये बात एक बार फिर साबित हो गई। मेरी जीत उन लाखों युवाओं और उद्यमियों की भी जीत है, जो सालों से मुझ पर भरोसा करते आए हैं।”

डॉ. बिंद्रा के खिलाफ करीब 750 याचिकाएं दायर हुईं थीं

  • डॉ. विवेक बिंद्रा के खिलाफ दिल्ली के साकेत कोर्ट और EOW में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि, मई 2024 में ही उन्हें इन मामलों में क्लीन चिट मिल गई थी।
  • हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भी उनके खिलाफ फ्रॉड केस में कई FIR दर्ज की गई थीं। लेकिन पुलिस ने जांच के बाद इन सभी FIR को रद्द कर दिया।
  • सुप्रीम कोर्ट में डॉ. बिंद्रा के खिलाफ करीब 750 याचिकाएं दायर की गई थीं, जिनमें उन पर फ्रॉड के आरोप लगाए गए थे। जनवरी 2024 में शुरू हुआ यह मामला डेढ़ साल तक चला। आखिरकार, 2 सितंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया।

पारिवारिक विवाद पर डॉ. बिंद्रा की पत्नी बोलीं- साथ थे और रहेंगे

साल 2023 में आई पारिवारिक विवादों की खबर को डॉ. बिंद्रा की पत्नी यानिका क्वात्रा ने अफवाह बताया। उन्होंने कहा- “हमारा रिश्ता मजबूत है। हम पहले भी साथ थे और आगे भी रहेंगे।” हाल ही में डॉ. बिंद्रा और यानिका को कुंभ मेले और कई मंदिरों में भी एक साथ देखा गया था।

युवाओं और एंटरप्रेन्योर्स को बिजनेस गाइडेंस देते हैं डॉ. बिंद्रा

डॉ. विवेक बिंद्रा लंबे समय से अपने यूट्यूब चैनल के जरिए युवाओं और एंटरप्रेन्योर्स को बिजनेस गाइडेंस दे रहे हैं। उनका यूट्यूब चैनल आज दुनिया का सबसे बड़ा उद्यमिता आधारित चैनल बन चुका है।

उनकी कंपनी ‘बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड’ भी लोगों को बिजनेस में गाइडेंस देने का काम करती है। डॉ. बिंद्रा और उनकी कंपनी के नाम 12 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।

वह MSMEs और स्टार्टअप्स के लिए ‘लीडरशिप फनल प्रोग्राम’ चलाते हैं, जो एंटरप्रेन्योर्स को उनके आइडिया स्टेज से लेकर IPO तक की यात्रा में मदद करता है।

इस प्रोग्राम के तहत लूनो सोलर, प्रभुख IVF और बजिया जैसी कंपनियां ‘बड़ा बिजनेस’ और डॉ. बिंद्रा की गाइडेंस में IPO लिस्टिंग की ओर बढ़ रही हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Article
Leave a Comment