8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली यूनिवर्सिटी 2025-26 एकेडमिक ईयर से हिंदू स्टडी में पीएचडी कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर रही है। ये तैयारी स्टैंडिंग कमेटी के एक प्रपोजल के आधार पर की जा रही है। सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की गवर्निंग बॉडी ने सिफारिश की है कि हिंदू स्टडीज पीएचडी कार्यक्रम 2025-26 में शुरू किया जाए।
यह कार्यक्रम पहले करंट एकेडमिक ईयर (2024-2025) में शुरू होने वाला था, लेकिन प्रपोजल के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। डीयू की एकेडमिक काउंसिल आज यानी 27 दिसंबर को अपनी बैठक के दौरान इस प्रपोजल पर फैसला लेगी।
हिंदू जॉइंट डायरेक्टर- इससे हिंदू स्टडीज में मौके बढ़ेंगे
हिंदू स्टडीज की जॉइंट डायरेक्टर प्रेरणा मल्होत्रा ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि हिंदू स्टडीज में पीएचडी शुरू करने की पहल का उद्देश्य स्टूडेंट्स के लिए नए मौके तलाशना है।
मल्होत्रा ने आगे कहा, ‘हमारी गवर्निंग बोर्ड ने हिंदू स्टडीज में पीएचडी शुरू करने की सिफारिश की है। यह मामला एकेडमिक काउंसिल के सामने रखा जाएगा। स्टूडेंट्स हिंदू स्टडीज से जुड़े सवालों के लिए हमसे लगातार संपर्क करते रहते हैं कि हिंदू स्टडी में रिसर्च के कौन से मौके उन्हें मिल सकते हैं। स्टूडेंट्स इससे जुड़ी पूछताछ लगातार कर रहे हैं। खासकर वे स्टूडेंट्स जो पहले से ही हिंदू स्टडीज में जेआरएफ (JRF) और नेट (NET) पास कर चुके हैं।
मल्होत्रा ने कहा, दिल्ली यूनिवर्सिटी एक बड़ा इंस्टीट्यूट है, हिंदू स्टडीज में रिसर्च को आगे बढ़ाने के लिए ये इसे शुरू किया जाना चाहिए।
शुरुआत में 10 सीटों पर होगी पीएचडी
इस प्रपोजल की शुरुआत में हिंदू स्टडीज सेंटर में 10 सीटों को लाया जा सकता है। जिसमें सभी कैटेगरी के लोग शामिल किए जाएंगे। इस प्रपोजल में कहा गया है कि बाद में इंस्टीट्यूट के इंफ्रास्ट्रक्चर और एप्लिकेशन्स की जरूरत को देखते हुए ये सीटें बढ़ सकती हैं।
21 जून को गवर्निंग बॉडी ने तैयार किया था प्रपोजल
यदि काउंसिल प्रपोजल को मंजूरी दे देता है, तो इस पर फैसला लेने वाली स्टैंडिंग कमेटी के सामने इसे प्रस्तुत किया जाएगा।
प्रपोजल में कहा गया है, ‘21 जून, 2024 को लिए गए हिंदू स्टडीज सेंटर की गवर्निंग बॉडी के फैसले को जारी रखते हुए एकेडमिक ईयर 2025-26 से हिंदू स्टडी में पीएचडी शुरू करने के प्रपोजल पर फैसला लिया गया है।’
यदि प्रपोजल मान लिया जाता है तो हिंदू स्टडीज, जैसे शास्त्र, वेद पर स्टूडेंट्स रिसर्च कर पाएंगे।
पीएचडी समेत हिंदू स्टडीज वालों को मिलेगा मौका
पीएचडी कार्यक्रम के लिए एलिजिबिलिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार होगी। एप्लिकेन्टस के पास जेआरएफ/नेट या यूनिवर्सिटी की पीएचडी परीक्षा पास के साथ कम से कम 55 प्रतिशत नंबरों के साथ हिंदू स्टडीज या इससे जुड़े विषयों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
जब तक नए अपॉइंटमेंट्स नहीं हो जातीं, तब तक रिसर्च यूनिवर्सिटी के जुड़े डिपार्टमेंट और कॉलेजों की फैकल्टी जिनके पास हिंदू स्टडीज में एक्सपर्टीज है और जो इसे पढ़ाना चाहते हैं, उनके द्वारा इसे संभाला जाएगा।
एजुकेशन की ये खबर भी पढ़ें…
BPSC ऑफिस पर धरना दे रहे स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज:लड़कियों को भी पीटा, 40 स्टूडेंट्स घायल; छात्रों ने कहा- अभी विरोध जारी रहेगा
बुधवार 25 दिसंबर शाम 5 बजे। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ऑफिस के सामने बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स जमा थे और जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। अचानक पुलिस ने इन स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। पूरी खबर पढ़ें..
‘अवैध बांग्लादेशियों को स्कूल में एडमिशन न दें’: दिल्ली सरकार का सभी स्कूलों को निर्देश; आधार जमा करवाने, पुलिस को जानकारी देने को कहा
दिल्ली सरकार ने दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के बच्चों को स्कूल में एडमिशन न देने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली सरकार ने स्कूलों से किसी भी बच्चे की सिटीजनशिप पर शक होने पर पुलिस को सूचना देने को कहा है। पूरी खबर पढ़ें.