Duleep Trophy 2025 Final Score Update; Rajat Patidar | Central Vs South Zone | दलीप ट्रॉफी फाइनल- सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी: टीम के पिछले 5 मैचों में 2 ड्रॉ रहे, साउथ जोन ने पिछले 5 में से 4 मैच जीते

3 Min Read


स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ जोन और सेंट्रल जोन की टीमें आमने-सामने हैं। सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। मैच बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

साउथ जोन का सेमीफाइनल मैच नॉर्थ जोन के खिलाफ ड्रॉ रहा था। वहीं सेंट्रल जोन ने दूसरा सेमीफाइनल मैच वेस्ट जोन के खिलाफ खेला और यह मैच भी ड्रॉ रहा था।

साउथ जोन ने 13 बार दिलीप ट्रॉफी का खिताब जीता है, जबकि सेंट्रल जोन ने 6 बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

  • साउथ जोन: मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, आंद्रे सिद्धार्थ, गुरजापनीत सिंह, वासुकी कौशिक, मोहित काले, एमडी निधेश, रिकी भुई, सलमान निजार, रविचंद्रन स्मरण, अंकित शर्मा।
  • सेंट्रल जोन: रजत पाटीदार (कप्तान), यश राठौड़, दानिश मालेवार, अक्षय वाडकर, शुभम शर्मा, उपेंद्र यादव, सारांश जैन, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, कुमार कार्तिकेय, कुलदीप सेन।

दलीप ट्रॉफी की बादशाहत वेस्ट जोन के पास मुंबई शुरुआत से भारतीय क्रिकेट का सेंटर रहा है। मुंबई वेस्ट जोन में आता है, लिहाजा दलीप ट्रॉफी में वेस्ट की टीम को इसका काफी फायदा भी हुआ। सबसे ज्यादा 19 बार वेस्ट जोन ने ही खिताब जीता है। टीम ने शुरूआती चारों सीजन अपने नाम किए थे। नॉर्थ जोन 18 बार इस ट्रॉफी को जीत चुकी है।

27वीं बार आमने-सामने हैं दोनों टीमें साउथ जोन और सेंट्रल जोन 27वीं बार आमने-सामने हैं। इससे पहले, दोनों टीमों के बीच 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों टीमों ने 8-8 जीतें हैं। वहीं, 10 मैच ड्रॉ रहे हैं।

——————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

एशिया कप 2025 में बांग्लादेश Vs हॉन्ग कॉन्ग:HKG को टूर्नामेंट में 21 साल से पहली जीत की तलाश

एशिया कप 2025 का तीसरा मैच आज बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप बी का यह मुकाबला रात 8:00 बजे से शुरू होगा। हालिया फॉर्म में बांग्लादेश मजबूत दिख रहा है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से हार झेलनी पड़ी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Article
Leave a Comment