Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeराज्य-शहरEC ने निकाय चुनाव के लिए ऑब्जर्वर तैनात किए: घनश्याम थोरी...

EC ने निकाय चुनाव के लिए ऑब्जर्वर तैनात किए: घनश्याम थोरी को अमृतसर व आनिंदिता मित्रा को पटियाला की जिम्मेदारी सौंपी – Punjab News



पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज कुमार चौधरी।

पंजाब में पांच नगर निगमों व 44 नगर काउंसिल के लिए 21 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने 22 IAS अफसर ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। इनकी सूची राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कर दी गई है। आयोग की तरफ से साफ किया गया है कि किसी को कोई शिका

.

पांच नगर निगमों के लिए आब्जर्वर

आईएएस अधिकारी घनश्याम थोरी को नगर निगम अमृतसर, अरविंदरपाल संधू नगर निगम जालंधर, पुनीत गोयल नगर निगम लुधियाना, आनिंदिता मित्रा नगर निगम पटियाला, बबीता को नगर निगम फगवाड़ा का आब्जर्वर पर लगाया गया है। इन्होंने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है।

नगर काउंसिलों के लिए इन अफसरों को दी गई जिम्मेदारी

निर्वाचन आयोग की तरफ से हरगुणजीत कौर नगर अमृतसर, संयम अग्रवाल को बठिंडा, भूपिंदर सिंह बरनाला, अनमदीप कौर फतेहगढ़ साहिब व उपकार सिंह फिरोजपुर के लिए आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। अपनीत रियात होशियारपुर,अमित तलवाड़ जालंधर, संदीप हंस कपूरथला, रामवीर मांगट मानसा, केशव मोगा, अमृत सिंह मोहाली, रविंदर सिंह मुक्तसर साहिब, सागर सेतिया एसबीएस नगर, हरबीर सिंह पटियाला, कंवलप्रीत बराड़ को संगरूर, संदीप कुमार तरनतारन की जिम्मेदारी सौंपी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular