Ellison became the richest person in the world | मस्क को पीछे छोड़ एलिसन दुनिया में सबसे अमीर बने: फिच ने GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 6.9% किया, अनिल अंबानी पर एक और केस

7 Min Read


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन से जुड़ी रही। वे अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ एक ही दिम में करीब ₹9 लाख करोड़ बढ़ गई, जो भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ के करीब है।

वहीं, ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 6.9% कर दिया है। इधर, SBI के साथ लोन फ्रॉड मामले में RCOM) के चेयरमैन अनिल अंबानी पर एक और केस दर्ज हुआ है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. लैरी एलिसन दुनिया में सबसे अमीर, मस्क दूसरे नंबर पर: एक दिन में ₹9 लाख करोड़ कमाए, इतनी ही मुकेश अंबानी की नेटवर्थ

ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। कंपनी के शेयर में एक ही दिन में 41% से ज्यादा के उछाल के कारण उनकी नेटवर्थ करीब ₹9 लाख करोड़ बढ़ गई, जो भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ के करीब है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के फाउंडर इलॉन मस्क अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। लैरी एलिसन की नेटवर्थ 393 अरब डॉलर यानी, करीब 34.60 लाख करोड़ रुपए हो गई है। जबकि इलॉन मस्क की नेटवर्थ 385 अरब डॉलर यानी, करीब 33.90 लाख करोड़ रुपए है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. फिच ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया: अमेरिकी टैरिफ का अर्थव्यवस्था पर मामूली असर होगा; घरेलू मांग और इन्वेस्टमेंट मजबूती की वजह

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 6.9% कर दिया है। यह बदलाव घरेलू मांग और मजबूत आर्थिक गतिविधियों की वजह से हुआ है।

9 सितंबर को जारी रिपोर्ट में फिच ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था प्राइवेट कंजप्शन और इन्वेस्टमेंट की वजह मजबूत है। हालांकि, ग्लोबल इकॉनमी में सुस्ती और तेल कीमतों में उतार-चढ़ाव की चुनौतियां हैं, लेकिन भारत ने इनका सामना किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. अनिल अंबानी पर एक और केस: CBI की शिकायत पर ED ने मामला दर्ज किया, SBI से ₹2,929 करोड़ लोन-फ्रॉड का आरोप

SBI के साथ लोन फ्रॉड मामले में रिलायंस ग्रुप (RCOM) के चेयरमैन अनिल अंबानी पर एक और केस दर्ज हुआ है। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने CBI की शिकायत के आधार पर एनफोर्समेंट केस इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट (ECIR) दाखिल की है। ये ECIR ED के लिए पुलिस की FIR जैसी होती है।

CBI ने मुंबई में रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के ऑफिस और अनिल अंबानी के घर पर शनिवार (23 अगस्त) को छापेमारी की थी। इसी मामले में CBI ने ED को मामला दर्ज करने के लिए कहा था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. आज सोने के दाम में तेजी, चांदी में गिरावट रही: सोना ₹1,09,635 प्रति 10 ग्राम हुआ, चांदी ₹176 गिरकर ₹1.24 लाख किलो बिक रही

सोने के दाम में 10 सितंबर को तेजी और चांदी के दाम में गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज सोना 106 रुपए चढ़कर 1,09,635 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले सोना 1,09,475 रुपए पर था। वहीं, चांदी 176 रुपए गिरकर 1,24,594 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1,24,770 रुपए थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. बिना नेटवर्क कहीं भी इस्तेमाल कर पाएंगे हाई-स्पीड इंटरनेट: मस्क की कंपनी स्पेसएक्स और स्टारलिंक मोबाइल के लिए बना रहीं चिपसेट, 2 साल बाद आएगा

इलॉन मस्क कंपनी स्पेसएक्स और स्टारलिंक मिलकर एक ऐसा चिपसेट बना रहे हैं, जिससे मोबाइल फोन सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट हो सकेगा। इससे बिना किसी लोकल नेटवर्क (जैसे- जियो, एयरटेल) के आप दुनिया में कहीं भी हाई-स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने हाल ही में कैलिफोर्निया में हुई ऑल-इन समिट में इसकी घोषणा की और बताया कि ये चिपसेट 2 साल में आ जाएगा। उन्होंने कहा, ‘आप अपने फोन पर कहीं भी वीडियो देख सकेंगे। साथ ही इस नई तकनीक से टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आएगा।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. सबसे पतला आईफोन लॉन्च, कीमत ₹1.20 लाख: आईफोन-17 सीरीज में 4 फोन आएंगे, हार्ट रेट बताने वाला पहला एयरपॉड भी लॉन्च

एपल ने अपने सालाना इवेंट ‘ऑव ड्रॉपिंग’ में अपना सबसे पतला आईफोन लॉन्च किया। आईफोन एयर 5.6mm पतला है। इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपए है।

इवेंट में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स भी लॉन्च किया गया है। प्रो वैरिएंट में अब तक की सबसे बड़ी आईफोन बैटरी मिलेगी।

17 सीरीज की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है। लेकिन इस बार 128 GB के स्टोरेज ऑप्शन को हटा दिया गया है। शुरुआत 256 GB के स्टोरेज से की गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Article
Leave a Comment