Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
HomeबॉलीवुडEx winner shilpa shinde video viral said Bigg boss 18 makers already...

Ex winner shilpa shinde video viral said Bigg boss 18 makers already decide winner of show | बिग बॉस में पहले से ही तय होते हैं विनर्स!: एक्स-विनर शिल्पा शिंदे का खुलासा, बोलीं- दर्शकों को उल्लू बनाया जाता है


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस-18 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब शो धीरे-धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इसी बीच अब टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 11 की विनर रह चुकीं शिल्पा शिंदे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शो के मेकर्स पर दर्शकों को उल्लू बनाने का आरोप लगाया है।

इस वायरल वीडियो में शिल्पा शिंदे कहती हुई नजर आ रही हैं कि ‘मुझे नहीं पता लेकिन कुछ लोगों को पता चल गया है कि मेकर्स ही विनर्स तय करते हैं। खुद ही बनाते हैं, अपने घर से उठाकर लाते हैं और दिखाते हैं। अब चैनल की जो भी स्ट्रैटेजी है मेकर्स की लोगों को पता चल गई है, इसलिए लोग अब शो ज्यादा नहीं देख रहे हैं क्योंकि आप एक हद तक किसी को उल्लू बना सकते हैं।’

शिल्पा के वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, बात तो सही है।’, दूसरे ने लिखा, इसका मतलब यह है कि आपको भी मेकर्स ने ही विनर बनाया ये डिजर्व नहीं करती थीं जितना।’, तीसरे ने लिखा, हां क्योंकि हिना शो को डिजर्व करती थीं।

बिग बॉस 11 जीत चुकी हैं शिल्पा शिंदे बिग बॉस सीजन 11 में शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच कड़ा मुकाबला था, लेकिन ट्रॉफी शिल्पा शिंदे ने जीती थी। हालांकि, उस समय सोशल मीडिया पर कई लोगों का मानना था कि हिना खान ट्रॉफी जीतने की हकदार थीं। बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular