Saturday, May 17, 2025
Saturday, May 17, 2025
HomeबॉलीवुडFans got angry at Badshah for supporting Samay Raina | समय रैना...

Fans got angry at Badshah for supporting Samay Raina | समय रैना का सपोर्ट कर रहे बादशाह पर भड़के फैंस: कॉन्सर्ट में चिल्लाकर कहा ‘फ्री समय रैना;, ट्रोलर्स बोले- वो जेल नहीं गया है


18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शो इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड के चलते समय रैना, रणवीर अलाहाबादिया समेत शो से जुड़े कई लोग विवादों में हैं। कई के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है, वहीं जनता भी इस मुद्दे पर दो गुटों में बंट गई हैं। जहां कुछ लोग शो और कॉमेडियन समय रैना की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ उनके सपोर्ट में हैं। इसी बीच सिंगर और रैपर बादशाह ने भी खुलेआम समय रैना के सपोर्ट में ऐसी बात कह दी कि लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

हाल ही में बादशाह ने वडोदरा, गुजरात की पारुल यूनिवर्सिटी में लाइव कॉन्सर्ट किया था। मंच पर परफॉर्मेंस के बीच बादशाह ने चिल्लाते हुए कहा, फ्री समय रैना। स्टेडियम में तो बादशाह की ये बात सुनकर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं, लेकिन वीडियो सामने आते ही सिंगर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

एक यूजर ने लिखा है, समय रैना जेल नहीं गए हैं, वहीं कुछ का कहना है कि ये बयान थोड़ा ज्यादा हो गया।

बताते चलें कि बादशाह से पहले रफ्तार, मुनव्वर फारूकी जैसे कई सेलेब्स समय रैना का सपोर्ट कर चुके हैं।

क्या है पूरा विवाद?

कुछ समय पहले ही समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल पर इंडियाज गॉट लेटेंट शो शुरू किया था। ये शो यूथ में डार्क कॉमेडी के चलते काफी पॉपुलर हुआ और शो के सब्सक्राइबर 73 लाख से ज्यादा हो गए। 8 फरवरी को इस शो का नया एपिसोड स्ट्रीम हुआ था, जिसके जज पेनल में समय रैना, अपूर्वा मखीजा, रणवीर अलाहाबादिया जैसे लोग शामिल थे। शो में रणवीर अलाहाबादिया ने पेरेंट्स पर एक लाइन कही थी, जिसके चलते शो विवादों में आ गया। पैनल और शो से जुड़े लोगों के खिलाफ कई जगहों पर शिकायत दर्ज हुई।

विवाद बढ़ने पर रणवीर अलाहाबादिया ने तुरंत माफी मांग ली, हालांकि जब विवाद नहीं थमा तो समय रैना ने यूट्यूब से शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए।

विवादों का नतीजा ये रहा कि उर्वशी रौतेला और बी प्राक जैसे कई सेलेब्स ने रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में जाने से इनकार कर दिया, वहीं दूसरी तरफ पेनल में शामिल अपूर्वा को आईफा की गेस्ट लिस्ट से हटा दिया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular