Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
HomeबॉलीवुडFilms like Animal are a threat to society, ranbir kapoor agreed, |...

Films like Animal are a threat to society, ranbir kapoor agreed, | एनिमल जैसी फिल्म समाज के लिए खतरा हैं!: रणबीर कपूर ने रिपोर्टर की बात पर जताई सहमति, फिर कहा- एक्टर होने के नाते अलग-अलग किरदार करना भी जरूरी


7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में रणबीर कपूर 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन्होंने राहुल रवैल से इंडियन सिनेमा और इसकी लीगेसी पर बात करने के साथ-साथ कई सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे फिल्म एनिमल और इससे जुड़ी नेगेटिविटी पर बात की। उनसे कहा गया था कि एनिमल जैसी फिल्में समाज पर बुरा असर डालती हैं, इस पर रणबीर ने भी सहमति जताई है।

एक रिपोर्टर ने रणबीर से उनकी संजू और एनिमल जैसी फिल्मों में हीरो को नेगेटिव दिखाए जाने पर कहा कि पहले फिल्मों में गाने और विलेन होते थे, लेकिन अब फिल्मों में दिखाया जाता है कि वायलेंस से सब कुछ मिल जाता है। ऐसी फिल्में समाज पर बुरा असर डालती हैं।

इसके जवाब में रणबीर कपूर ने कहा, मैं आपकी बात से सहमत हूं। मुझे लगता है कि एक एक्टर होने के नाते ये हमारा फर्ज है कि हम ऐसी फिल्में लेकर आएं जो समाज में पॉजिटिव बदलाव लाएं। लेकिन मैं एक एक्टर हूं और ये भी जरूरी है कि अलग-अलग तरह के किरदार करूं। लेकिन जो आप कह रहे हैं वो भी बिल्कुल ठीक है। हमें इस तरफ ध्यान देना चाहिए कि हम किस तरह की फिल्में बना रहे हैं।

बताते चलें कि साल 2023 में रिलीज हुई रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म एनिमल ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म ने 900 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। हालांकि इस फिल्म में दिखाई गई हिंसा और महिलाओं की स्थित की जमकर आलोचना की गई थी। कई सेलेब्स ने भी इसकी कड़ी निंदा करते हुए इसे महिला विरोधी फिल्म बताया था। क्योंकि फिल्म में रणबीर का किरदार महिलाओं के साथ कई सीन में बदसलूकी करता नजर आया था।

कुछ समय पहले ही रणबीर कपूर ने निखिल कामत को दिए हुए एक इंटरव्यू में फिल्म साइन करने का कारण बताया था। उन्होंने कहा था, मैं अपने करियर में हमेशा ऐसी फिल्में करता आया हूं जो समाज को एक संदेश देती हैं। जब मैंने पहली बार एनिमल की कहानी सुनी तो डर गया। मैंने सोचा कि यह तो मेरे अब तक के कैरेक्टर्स के ठीक विपरीत है। अपनी इसी इमेज के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए मैंने फिल्म के लिए हां बोल दिया।

………………………………

इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

रणबीर कपूर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा:कहा- राहा को पहली बार सुनाया था राज कपूर का गाना, आलिया नहीं जानती थी कौन हैं किशोर कुमार

एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी राहा को पहला गाना कौन-सा सुनाया था। फिल्म फेसटिवल के दौरान रणबीर ने बताया कि उन्होंने राहा को सबसे पहले अपने दादा राज कपूर का गाना सुनाया था। पूरी खबर पढ़िए…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular