Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
HomeबॉलीवुडFormer winner Manveer Gujjar gets angry on Bigg Boss 18 | बिग...

Former winner Manveer Gujjar gets angry on Bigg Boss 18 | बिग बॉस 18 पर भड़के पूर्व विनर मनवीर गुज्जर: कहा- छोटे से बड़ा हर इंसान पूछ रहा है कि क्या शो स्क्रिप्टेड है, अपनी इज्जत घटा रहे हो


21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों सुर्खियों में है। अगर आप भी बिग बॉस देखते हैं तो आपने नोटिस जरूर किया होगा कि पिछले कुछ सीजन के मुकाबले इस सीजन में बिग बॉस की दखलअंदाजी काफी बढ़ चुकी है। यही वजह है कि बिग बॉस 10 के विजेता रहे मनवीर गुज्जर शो के मेकर्स पर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा है कि बिग बॉस में अब ऑथेंटिसिटी नहीं बची है, जिसके चलते हर कोई शो को स्क्रिप्टेड कह रहा है।

हाल ही में मनवीर गुज्जर बिग बॉस 10 में उनके को-कंटेस्टेंट रहे मनु पंजाबी के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा है, जब हमने शो किया था, तब हम नहीं जानते थे कि शो स्क्रिप्टेड है या नहीं। जो हम कर सकते थे हमने किया। अब छोटे से लेकर बड़े तक हर इंसान कहता है कि शो स्क्रिप्टेड है। मेकर्स इसे स्क्रिप्टेड क्यों बना रहे हो। आपने लोगों को सेलेक्ट कर लिया, अंदर डाल दिया, अब उन्हें खेलने दो। टास्क दो, परेशान करो, जैसे हमें करते थे। बिग बॉस को क्या हो गया है। हम रिक्वेस्ट करते थे कि हमसे बात कर लो, एक दिन बात नहीं की आपने। अब हर छोटी-छोटी चीज में बिग बॉस कंटेस्टेंट से पूछते हैं, पानी पिया, चाय पिया, तूने खाना खाया।

आगे मनवीर ने कहा, अरे सर, आपकी आवाज की एक वैल्यू है आप सब वेस्ट कर रहे हो, हर किसी से बात कर कर के। आपको भरोसा नहीं है क्या अपने सिलेक्शन पर। नहीं है तो फिर क्या शो चला रहे हो आप लोग। आपने इन लोगों को अंदर डाल दिया, तो लड़ने दो न। जो आप चाहोगे वो होगा क्या। शो का एक रुतबा था। लोग टीवी खोलकर देखते थे कि अरे कुछ आएगा, हम देखेंगे कौन लड़ेगा, क्या होगा। हर किसी कैरेक्टर से लोग एक दूसरे को मैच करने की कोशिश करते थे। अभी क्या हो रहा है, क्या बना रहे हो इस शो को। क्या फैन फॉलोविंग के ऊपर चल रहा है शो।

बिग बॉस तो एक इमोशनल फैक्टर है न, आप मिलने दो जो कंटेंट मिल रहा है। ये इंस्टा वालों के लिए नहीं है। घर में मां- बेटी से जुड़ने दो न शो को। जिनकी फैन फॉलोविंग है वो वोट करेंगे उनको। आप क्या चाह रहे हो बाहर जनता वोट करे और कोई भी जीत जाए।

विवियन डिसेना पर बोले मनवीर गुज्जर

मनवीर गुज्जर ने कहा है, अभी आप विवियन को लेकर आए हो, तो किस शर्त पर लाए हो, क्या वो खून कर देगा अंदर। कैसा खेलेगा वो? वैसा ही खेलेगा न जैसा उसे समझ आएगा।

इस पर आगे मनु पंजाबी ने कहा, हर कोई यही कह रहा है कि मेकर्स ही सब कुछ कर रहे हैं। मेकर्स ही शो का बेड़ागर्क कर रहे हैं। जिस इंसान के बारे में तू बोल रहा है जनता भी उसको डिजर्विंग विनर नहीं मानती है।

आगे मनवीर ने कहा, क्या बना दिया है शो को। हम लोग रोते थे। हम लोग सुबह उठते थे और पैर छूते थे कि हम मंदिर में हैं। और रात को सोते समय बिग बॉस का शुक्रिया अदा करते थे। आप अपनी इज्जत घटा रहे हो। सर आपका तो हाथ नहीं है आपकी तो वॉइस है। अब देखने का मन नहीं होता। हर थोड़ी-थोड़ी देर में आवाज आती है। हमसे तो कोई बात नहीं करता था। शो को थोड़ा ऑथेंटिक कर दो न। शो से पहले आप सबको सिलेक्ट करो और फिर उन्हें अपने हाल पर छोड़ दो। आप हर किसी को बोलते हो कि ऐसे खेले, वैसे खेलो। खेलते दो न यार, जो जीतेगा, जीतेगा।

बताते चलें कि मनवीर गुज्जर और मनु पंजाबी का ये वीडियो तब सामने आया है जब कुछ समय पहले ही काम्या पंजाबी ने शो में आकर विवियन डिसेना के गेम पर सवाल उठाया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular