Maghi Ganesh Jayanti 2025: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को विशेष स्थान प्राप्त है। हर शुभ व मांगलिक कार्य को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। वहीं, पंचांग के अनुसार हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती मनाई जाती है। जिसे माघी गणेश जयंती (Ganesh Jayanti 2025) भी कहा जाता है। यह पर्व असल में भगवन गणेश के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन साधक विधि-विधान से गणेश जी की आराधना कर सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए उनसे प्रार्थना करते हैं। आइए जानते हैं कि इस साल गणेश जयंती किस दिन पड़ रही है और उनकी पूजा के लिए शुभ समय क्या होगा।
गणेश जयंती की तारीख (Ganesh Jayanti 2025 Date)
माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 01 फरवरी को सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर हो रही है। जिसका समापन 02 फरवरी को सुबह 09 बजकर 14 मिनट पर होगा। ऐसे में गणेश जयंती शनिवार यानी कल 01 फरवरी के दिन मनाई जाएगी।
गणेश जयंती शुभ मुहूर्त (Ganesh Jayanti shubh muhurat)
अब जैसा शनिवार यानी कल 01 फरवरी को गणेश जयंती पर्व मनाया जाने वाला है। ऐसे में मध्याह्न गणेश पूजा का मुहूर्त सुबह 11 बजकर 38 मिनट से दोपहर 01 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। इस समय आप गणेश जी की पूजा कर सकते हैं।
गणेश जी के 108 नाम (108 names of Ganesh ji)
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।