Tuesday, May 20, 2025
Tuesday, May 20, 2025
Homeमध्य प्रदेशGIS के लिए भोपाल पहुंच रहे उद्योगपति: जरदोजी के उत्पाद, चंदेरी...

GIS के लिए भोपाल पहुंच रहे उद्योगपति: जरदोजी के उत्पाद, चंदेरी साड़ी भी खरीद सकेंगे मेहमान; ‘राग भोपाली’ में मेला – Bhopal News


समिट के लिए भोपाल पहुंचे उद्योगपतियों का एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया।

भोपाल के मानव संग्रहालय में कल से शुरू हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तक 500 से अधिक मेहमान भोपाल आ चुके हैं। ज्यादातर फ्लाइट से आए। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत भी किया गया। वे अगले 3 दिन तक भोपा

.

मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ‘जीआईएस मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम के तहत 3 दिवसीय ग्रामीण उत्पाद मेला 10 नंबर मार्केट स्थित राग भोपाली में आज से शुरू होगा, जो 25 फरवरी तक चलेगा। मेले में स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी महिलाएं अपनी कलां और उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। मेला रोज दोपहर 3 से रात 9 बजे तक चलेगा।

एयरपोर्ट पर पहुंचे उद्योगपति।

ये खरीद सकेंगे

मेले में जरी जरदोजी के उत्पाद, चंदेरी साड़ी, रेडिमेड कुर्ते, सोया बड़ी, बाग प्रिंट सूट साड़ी, सिल्क सूट साड़ी, भेलपुरी, चाय नाश्ता, चाट-फुल्की एवं अन्य ग्रामीण उत्पाद के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। फूड स्टॉल के साथ सोहानी संगीत संध्या का लुत्फ ले पाएंगे।

भोपाल में इतनी महिलाएं रोजगार से जुड़ी

भोपाल जिले में वर्तमान में हजारों समुह जुड़े हैं। इनमें करीब 11000 महिलाएं विभिन्न स्वरोजगार गतिविधियों से जुड़ी हुई हैं। विशेष रूप से ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत जरी-जरदोजी उत्पादों के लिए करीब 105 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें…

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 100 करोड़ में सजा भोपाल:17Km हिस्से में लाइटिंग-पेंटिंग

भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) होगी। देश के शीर्ष 50 समेत 25 हजार उद्योगपति आएंगे। समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम और मेहमानों के स्वागत के लिए कुल 33 करोड़ रुपए की लागत से भोपाल सज गया है। कुल 17 किमी हिस्से में लाइटिंग, पेंटिंग की गई है। VIP रोड, गौहर महल, बोट क्लब, एयरपोर्ट रोड, स्मार्ट सड़क की तो तस्वीर ही बदल गई है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी और नगर निगम ने सड़कों के लिए 70 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular