Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeस्पोर्ट्सGolf Hero Indian Open: इस तारीख से शुरू होगा गोल्फ का बड़ा...

Golf Hero Indian Open: इस तारीख से शुरू होगा गोल्फ का बड़ा टूर्नामेंट – India TV Hindi


Image Source : GETTY
शुभंकर शर्मा

प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट हीरो इंडियन ओपन का आने वाला सेशन 27 से 30 मार्च तक गुरुग्राम के DLF गोल्फ एंड कंट्री क्लब में आयोजित किया जाएगा, जिसमे 2.25 मिलियन डॉलर (लगभग 19.60 करोड़ रुपए) की पुरस्कार राशि होगी। टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि जापान के 24 साल के गत विजेता कीता नाकाजिमा की अगुवाई में इस टूर्नामेंट में जैक्स क्रुइसविज्क, जोहान्स वीरमैन, जूलियन ग्यूरियर, एंजेल हिडाल्गो, फ्रेडरिक लैक्रोइक्स, डेविड रेवेटो, इवेन फर्ग्यूसन और गुइडो मिग्लिओजी जैसे दुनिया के बड़े गोल्फ खिलाड़ी खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे। 

भारतीय प्लेयर्स के पास अच्छा करने का रहेगा मौका

साल 2023 के चैंपियन जर्मनी के मार्सेल सिएम भी इस टूर्नामेंट में फिर से चैंपियन बनने के लिए जोर लगाएंगे। डीपी वर्ल्ड टूर पर दो बार के विजेता शुभंकर शर्मा एवं वीर अहलावत भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। पिछले साल इस टूर्नामेंट के उपविजेता रहे अहलावत भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (PGTI) की ऑर्डर ऑफ मेरिट (2024) में टॉप पर रहने के बाद डीपी वर्ल्ड टूर में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। साल 2023 में डीपी वर्ल्ड का हिस्सा रहे मनु गंडास और उभरते हुए खिलाड़ी कार्तिस सिंह के पास भी इस टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत साबित करने का मौका होगा। 

ओलंपिक 2036 की मेजबानी की दावेदारी के लिए गोल्फ का बढ़ जाता है महत्व

भारतीय गोल्फ संघ द्वारा इस टूर्नामेंट को लेकर अनुमति दी गई है। भारतीय गोल्फर खिलाड़ियों को डीपी वर्ल्ड टूर पर अगले साल के लिए पूर्ण कार्ड प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। भारतीय गोल्फ संघ के अध्यक्ष ब्रिजिंदर सिंह ने कहा कि इस टूर्नामेंट से भारतीय खिलाड़ियों को दुनिया के नामी गोल्फ खिलाड़ियों के साथ खेलने को मौका मिलता है, जिससे वह खेल में अपने स्तर को आंकने के साथ इसकी बारीकियों को अच्छे से समझ सकते हैं। यह खेल ओलंपिक का हिस्सा है और भारत ने 2036 में ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी पेश करने की तैयारी की है। ऐसे में गोल्फ का महत्व काफी बढ़ जाता है। इंडिया ओपन के दौरान हम युवाओं को इस खेल की ओर आकर्षित करने के लिए कई कदम उठा रहे हैं।

चार दिनों के लिए फैंस की एंट्री रहेगी फ्री

टूर्नामेंट में 138 खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिसकी एंट्री लेने की आखिरी तारीख 13 मार्च तक है। इसमें PGTI में खेलने वाले 24 भारतीय खिलाड़ियों को चुनौती पेश करने का मौका मिलेगा। हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजय भान ने कहा कि यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है। यह भारतीय गोल्फ के विकास और वैश्विक मंच पर इसकी बढ़ती प्रमुखता का प्रमाण है। टूर्नामेंट के चार दिनों के दौरान फैंस के लिए एंट्री फ्री रहेगी। 

(Input: PTI)





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular