Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeबॉलीवुडgovinda got Hollywood film Avatar offer after he gave a business idea...

govinda got Hollywood film Avatar offer after he gave a business idea to sardar | सरदार को बिजनेस आइडिया देने पर मिली हॉलीवुड फिल्म अवतार: गोविंदा ने जेम्स कैमरून का 18 करोड़ का ऑफर ठुकराया, कहा था- बॉडी पेंट करूंगा तो हॉस्पिटल जाऊंगा


15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीते कई सालों से ये चर्चा का विषय रहा है कि गोविंदा ने हॉलीवुड फिल्म अवतार का टाइटल दिया था। साथ ही उन्हें फिल्म में रोल मिला था, लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था। कई लोग इस खबर को अफवाह मानते रहे हैं, हालांकि अब गोविंदा ने खुद इस पर कन्फर्मेशन दी है। गोविंदा की मानें तो उन्होंने एक सरदार को बिजनेस आइडिया दिया था। जब वो आइडिया चल निकला तो सरदार जी ने गोविंदा की मुलाकात हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून से करवाई थी।

गोविंदा ने मुकेश खन्ना को दिए एक इंटरव्यू में कहा, मैं 21 करोड़ 50 लाख रुपए छोड़ चुका हूं। याद इसलिए है क्योंकि छोड़ते समय बहुत तकलीफ हुई थी। एक सरदार जी मुझे मिले। उन्होंने कहा, ओह पुत्तर मैंने सुना है तू बहुत साधू टाइप का बंदा है। मुझे भी कुछ बता चल। मैंने कहा, मैं क्या कहूं। तो वो बोले, मैं क्या करूं अमेरिका में। मेरे पास पैसे बहुत हैं। ऊपर वाले ने बहुत दिया है, तू कुछ कह मुझे। मैंने उनसे कहा, आप खाने-पीने की चीजों का पेटेंट कर लो, आपकी निकल पड़ेगी।

गोविंदा ने आगे कहा, मैं वो बात करके भूल चुका था। एक बार मैं लंदन में शूटिंग कर रहा था, तब मुझे वही शख्स दिखे। उन्होंने कहा, मेरी तो निकल पड़ी।

आगे उस शख्स ने गोविंदा की मुलाकात एक शख्स से करवाते हुए कहा, ये मेरे साथ आया है, इसका नाम जेम्स कैमरून (हॉलीवुड डायरेक्टर) है। तू इनके साथ फिल्म कर ले।

गोविंदा ने बताया कि इस मुलाकात के दिन उन्होंने जेम्स कैमरून को खाने पर बुलाया था। गोविंदा ने आगे कहा, उस पिक्चर का टाइटल भी मैंने ही दिया था। उस फिल्म का टाइटल एवेटार था। मैंने राजेश खन्ना जी को देखा था। लेफ्ट हैंड कटा हुआ। मैंने सोचा अच्छा आदमी है, पता नहीं क्यों ऐसा अजीब रोल कर लिया। मैंने उनसे कहा दूसरी बार बनेगी अवतार। उन्होंने कहा, द हीरो इज लेम (हीरो लंगडा है)। मैंने कहा, लगंडा? गोविंदा? हैलो, मैं आपकी पिक्चर नहीं कर रहा हूं। उन्होंने कहा, मैं तुम्हें 18 करोड़ ऑफर कर रहा हूं। मैंने कहा, मुझे आपके 18 करोड़ नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, आपको सिर्फ 410 दिन काम करना है। मैंने कहा वो ठीक है, लेकिन अगर मैं अपना शरीर पेंट करूंगा तो मैं हॉस्पिटल चला जाऊंगा।

बताते चलें कि हॉलीवुड फिल्म अवतार साल 2009 में रिलीज हुई थी। ये एक सुपरहिट फिल्म है, जिस फ्रैंचाइजी की तीन फिल्में अब तक रिलीज हो चुकी हैं। ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ्रैंचाइजी में से एक है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular