GPM कलेक्टर ने किया छात्रावासों का निरीक्षण।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कलेक्टर लीना मंडावी ने मरवाही विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के बालक और बालिका छात्रावासों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
.
कलेक्टर ने शुक्रवार को देर रात पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक और बालिका छात्रावास मरवाही, प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक और कन्या छात्रावास सिवनी, कमला नेहरू प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास निमधा और प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास निमधा का निरीक्षण किया।
भोजन और पढ़ाई-लिखाई को लेकर कलेक्टर ने बच्चों से की बात।
भोजन और पढ़ाई-लिखाई का लिया जायजा
उन्होंने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था, भोजन, पढ़ाई-लिखाई, साफ-सफाई, परिसर में प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण आदि का जायजा लिया। कलेक्टर ने छात्रावास के अधीक्षकों और बच्चों की दर्ज संख्या और छात्रावास में उपस्थिति की जानकारी ली।
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश।
कलेक्टर ने छात्रावास के बच्चों से बात की और उन्हें मिलने वाले भोजन के बारे में पूछा। उन्होंने पूछा कि छात्रावास में किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं है। कलेक्टर ने बच्चो से पढ़ाई-लिखाई की बात की।