Tuesday, April 1, 2025
Tuesday, April 1, 2025
Homeस्पोर्ट्सGT vs MI: शुभमन ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, IPL में...

GT vs MI: शुभमन ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, IPL में इस मामले में बन गए सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
शुभमन गिल

IPL 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया और गिल इस मैदान पर आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए केवल 14 रनों की जरूरत थी। उन्होंने बेहद आसानी से इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि, इस मैदान पर गिल का रिकॉर्ड काफी शानदार है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने इस फॉर्मेट में तीन शतक और चार अर्द्धशतक लगाए हैं।

एक और रिकॉर्ड हुआ शुभमन गिल के नाम

शुभमन गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सिर्फ 20 पारियों में 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया, इसके साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग में किसी भी मैदान पर 1000 रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम था। उन्होंने वानखेड़े में 31 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो इस मामले में उनसे आगे केवल क्रिस गेल हैं, जिन्होंने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सिर्फ 19 पारियों में 1000 रन बनाए थे। गिल एक मैदान पर 1000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर, शॉन मार्श जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है।

आईपीएल में एक मैदान पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

19 पारी – क्रिस गेल, बेंगलुरु

20 पारी – शुभमन गिल, अहमदाबाद

22 पारी – डेविड वार्नर, हैदराबाद 

26 पारी – शॉन मार्श, मोहाली

31 पारी – सूर्यकुमार यादव, वानखेड़े

बड़ी पारी खेलने से चूक गए शुभमन गिल

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में शुभमन गिल 27 गेंदों में 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गिल को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली, ऐसा लग रहा था कि वो एक बार फिर यहां बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन 9वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने उन्हें नमन धीर के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए रोहित शर्मा ने रखी ये खास डिमांड, इस बयान से जीत लिया सभी का दिल

DC vs SRH: अक्षर की DC के सामने होगी कमिंस की SRH, कैसा है दोनों का हेड टू रिकॉर्ड, किसका पलड़ा है भारी

 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular