Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeस्पोर्ट्सGT vs PBKS: बल्लेबाज रहेंगे हावी या गेंदबाज दिखाएंगे कमाल, जानें कैसी...

GT vs PBKS: बल्लेबाज रहेंगे हावी या गेंदबाज दिखाएंगे कमाल, जानें कैसी होगी अहमदाबाद की पिच – India TV Hindi


Image Source : GETTY
नरेंद्र मोदी स्टेडियम

मंगलवार, 25 मार्च को अहमदाबाद के ऐतिहासिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना करेगी। पिछले सीजन में दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। ऐसे में टूर्नामेंट के 18वें संस्करण में गुजरात और पंजाब शानदार प्रदर्शन करके आईपीएल का खिताब जीतना चाहेगी। उसके लिए दोनों टीमों को अपने पहले मैच से ही दमदार प्रदर्शन करना होगा। इसी बीच हम आपको बताएंगे कि इस मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

GT vs PBKS: अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है ऐसे में फैंस को यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद मिलने की संभावना है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स मैच में अपना दबदबा बनाएंगे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के कुल 35 मैच खेले गए हैं, जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैच में जीत हासिल की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 20 मुकाबले में जीत मिली है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 मुकाबले जीते हैं। वहीं, टॉस हारने वाली टीम ने 18 मैच में जीत दर्ज की है। इस मैदान पर हाईएस्ट टीम स्कोर 233/3 है। यह स्कोर गुजरात टाइटंस ने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर न्यूनतम टीम स्कोर का रिकॉर्ड भी गुजरात टाइटंस के नाम है, उन्होंने 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया था।

GT vs PBKS: दोनों टीमों का स्क्वॉड

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल तेवतिया, राशिद खान, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, अरशद खान, गुरनूर बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया।

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को जानसन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पाइला अविनाश, प्रवीण दुबे, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद।

यह भी पढ़ें

IPL 2025 में किसी भी टीम ने नहीं दिया मौका, अब PSL में इस टीम की कप्तानी करते हुए दिखेगा ये धाकड़ खिलाड़ी

IPL Points Table: CSK पहला मैच जीतकर भी नहीं बन पाई टेबल टॉपर, ये टीम नंबर वन पर

 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular