गुरु बृहस्पति 14 मई 2025 को अतिचारी चाल चलते हुए मिथुन राशि में गोचर करने वाले हैं. गुरु 14 मई को तीन गुना अतिचारी चाल चल रहे हैं और आने वाले 8 वर्षों तक यानी साल 2032 तक अतिचारी रहने वाले हैं. इससे पहले गुरु साल 2018 से लेकर साल 2022 तक चार राशि में अतिचारी चाल चल रहे थे. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, गुरु ग्रह को शुभ ग्रह माना गया है और कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति शुभ होने से भाग्य का पूरा साथ मिलता है और जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है. लेकिन गुरु अब अतिचारी चाल चल रहे हैं तो कुछ राशियों को बहुत तेजी से लाभ भी पहुंचाएंगे. आइए जानते हैं गुरु की अतिचारी चाल का क्या है मतलब और किन राशियों के लिए ये सौभाग्यशाली रहेंगे…
गुरु बृहस्पति की अतिचारी चाल
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, अतिचारी चाल का मतलब है कि बहुत तेज चलना और त्वरित होना. यहां गुरु की अतिचारी चाल का अर्थ है कि गुरु जिस राशि में मौजूद हैं, वहां सामान्य चाल ना चलकर बहुत तेजी से गोचर कर रहे हों. आमतौर पर गुरु एक राशि से दूसरी राशि में 12 से 13 महीने तक मौजूद रहते हैं लेकिन अतिचारी होते हैं, तब वह जल्दी राशि परिवर्तन करते हैं और जीवन के सभी क्षेत्रों में जैसे करियर, पारिवारिक जीवन, लव लाइफ, तरक्की आदि समेत सभी महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हैं. ज्योतिष में गुरु ग्रह ज्ञान, करियर, शिक्षा, भाग्य, धर्म, संतान, धन, वैवाहिक जीवन आदि के कारक ग्रह हैं, जब गुरु अतिचारी चाल चलते हैं तब इनके जल्दी प्रभाव देखने को मिलते हैं. आइए जानते हैं गुरु की अतिचारी चाल से किन राशियों को फायदा होगा.
गुरु साल 2025 में 3 बार बदलेंगे चाल
गुरु ग्रह 14 मई को अचितारी चाल से मिथुन राशि में गोचर करेंगे और फिर 11 नवंबर को वक्री चाल चलते हुए फिर 5 दिसंबर को मिथुन राशि में फिर से गोचर कर जाएंगे. गुरु अतिचारी चाल में तीन गुणा अधिक तेजी के साथ चलते हैं और बहुत कम समय में राशि परिवर्तन करके वक्री अवस्था लौट जाते हैं. ऐसे में साल 2025 में गुरु तीन बार अपनी चाल बदलने वाले हैं. गुरु की अतिचारी चाल से मेष राशि, सिंह राशि, कन्या राशि, तुला राशि, कुंभ राशि और मीन राशि वालों के सुख-सौभाग्य में अच्छी वृद्धि होगी.
मेष राशि
गुरु की अतिचारी चाल से मेष राशि वालों की तीन गुणा फायदा मिलने वाला है. इस राशि के जातकों को विदेश में काम करने या फिर बसने का मौका मिलने की संभावना बन रही है. धर्म और आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी और धार्मिक यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. रचनात्मक और मीडिया से जुड़े कार्य करने वालों को गुरु की अतिचारी चाल से फायदा होने वाला है.
सिंह राशि
गुरु की अतिचारी चाल से सूर्य की राशि सिंह वालों को अच्छा लाभ होगा. इस दौरान आपको दीर्घकालिक लाभ मिलने की संभावना बन रही है, जैसे अगर आपने निवेश करते हैं या फिर जमीन खरीदते हैं तो आपको आगे चलकर अच्छा लाभ होने के योग बन रहे हैं. वहीं अगर आप नौकरी में बदलाव करने की योजना बना रहे हैं तो आपकी यह इच्छा अतिचारी चाल में पूरी हो सकती है. वहीं व्यापारियों को उम्मीद के मुताबित लाभ होने के योग भी बन रहे हैं.
कन्या राशि
गुरु की अतिचारी चाल से कन्या राशि वालों को धन कमाने के अच्छे अवसर मिलेंगे और आर्थिक स्थिति पूरी तरह स्थिर भी रहने वाली है. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और करियर भी आपका मजबूत रहेगा. व्यापारियों को गुरु की अतिचारी चाल से पर्याप्त अवसर मिलेंगे और बाजार में आपकी अच्छी प्रतिष्ठा बनेगी. इस अवधि में आपकी सैलरी बढ़ने के भी योग बन रहे हैं और आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
तुला राशि
गुरु की अतिचारी चाल से तुला राशि वालों को तीन गुणा फायदा होने के योग बन रहे हैं. इस अवधि में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आपके द्वारा की जा रही मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. साथ ही आपको दोस्तों और परिवार के साथ यात्रा करने के शुभ अवसर भी मिलेंगे. इस राशि के नौकरी पेशा जातक अगर विदेश में नौकरी करने का विचार कर रहे हैं तो आपको अच्छे अवसर मिलने की संभावना बन रहे हैं.
कुंभ राशि
गुरु की अतिचारी चाल से कुंभ राशि वालों के अंदर धन कमाने की क्षमता विकसित होगी और योजना बनाकर चलने से आपको जीवन के हर क्षेत्र में फायदा भी मिलेगा. गुरु की अतिचारी चाल से आपको यात्रा में भी धन कमाने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे और साथ मिलकर किसी संपत्ती की खरीदारी भी कर सकते हैं.
मीन राशि
गुरु की अतिचारी चाल से मीन राशि वाले काम में अधिक रुचि लेंगे और काम भावना से प्रेरित होकर काम भी करेंगे. आप अपने बिजनस के दायरे को आगे बढ़ाएंगे, जिससे आपको अच्छा फायदा होगा और बिजनस में अच्छी तरक्की होगी. इस अवधि में मीन राशि वालों की आमदनी में तेजी से बढ़ोतरी होने के आसार बन रहे हैं. इस अवधि में परिवार में कोई बड़ा कार्यक्रम हो सकता है, जहां आपको कई पुराने लोगों से मिलने का मौका मिलेगा.