हरियाणा के गुरुग्राम के मनी इन्वेस्टमेंट के टिप्स देने वाले शख्स के साथ ही पेट्रोल पंप पर पंक्चर लगाने के नाम पर ठगी हो गई। ठगी भी ऐसी कि नई गाड़ी के टायर को पूरा बदलवाना ही पड़ा, जिसमें उसे 300 रुपए की जगह 8 हजार रुपए चुकाने पड़े। इसके बाद वीडियो बनाकर
.
सोशल मीडिया पर डाली गई वीडियो पोस्ट कर प्रणय कपूर नाम के शख्स ने बताया कि कैसे एक साधारण टायर पंक्चर होने के बाद उसे 8 हजार रुपए का नुकसान हुआ। कैसे एक पंक्चर को 4 बना दिए गए और कैसे एक खास औजार का इस्तेमाल कर यह स्कैम चल रहा है। पोस्ट के साथ उसने कैप्शन में लिखा- “पेट्रोल पंप की टायर दुकान पर धोखाधड़ी”।
उधर, पेट्रोल पंप पर पंक्चर स्कैम का शिकार हुए शख्स के समर्थन में भी लोग आ गए है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर बता रहे है कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है। इस तरह के लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

इन्वेस्टमेंट सेक्टर में एक्टिव प्रणय ने बताया कि कैसे उसके साथ पंक्चर स्कैम हुआ।
यहां जानिए गुरुग्राम के शख्स ने कैसे स्कैम का पता किया…
- गाड़ी में पंक्चर का संकेत मिलने पर पेट्रोल पंप पर गया : प्रणय कपूर ने वीडियो जारी कर बताया कि हाल ही में गाड़ी चलाते समय उन्होंने एक चेतावनी लाइट देखी, जो टायर पंक्चर होने का संकेत दे रही थी। वह तुरंत नजदीकी पेट्रोल पंप गए, जहां पंक्चर लगाने वाले एक कर्मचारी ने टायर की जांच की। उसने पुष्टि की कि टायर पंक्चर है। इस पर कर्मचारी ने उससे कहा कि टायर को पूरी जांच के लिए निकालना होगा।
- पहले एक पंक्चर बताया, फिर तीन होने का दावा किया : प्रणय कपूर के मुताबिक, उसकी सहमति देने के बाद टायर पंक्चर की दुकान के कर्मचारी ने जैक की मदद से कार ऊपर उठा दिया। फिर उसके सामने ही टायर पर साबून का पानी छिड़का और उसे ब्रश से साफ किया। कर्मचारी ने टायर से एक दिखाई देने वाला स्क्रू(कील टाइप) निकालना शुरू किया। मगर, फिर दावा किया कि चार अलग-अलग पंक्चर हैं, जिन्हें ठीक करने की जरूरत है।
- मशरूम पैच के लिए प्रति पंक्चर 300 रुपए की दर बताई : प्रणय के मुताबिक, कर्मचारी की ओर से 4 पंक्चर बताने के बाद उसने रेट पूछा। इस पर कर्मचारी ने बताया कि रत्येक पंचर के लिए मशरूम पैच की आवश्यकता होगी। साथ ही उसने प्रति पैच 300 रुपए की दर बताई, जो चारों के लिए कुल 1,200 रुपए होगी। कर्मचारी के बताए रेट उसे कुछ ज्यादा लगे, तो सोच विचार करने के बाद पंक्चर लगाने से मना कर दिया।
- ब्रांड शोरूम पर पता चला कि 3 पंक्चर जानबूझ कर बनाए : प्रणय ने आगे बताया कि टायर में 4 पंक्चर की का पता चलने पर उसने ठीक कराने लिए एक अच्छी टायर मरम्मत की दुकान पर जाने का फैसला किया। एक ब्रांडेड शोरूम पर एक योग्य तकनीशियन ने टायर की जांच की। तकनीशियन ने उसे बताया कि केवल एक ही पंक्चर असली था, लेकिन बाकी 3 पंक्चर शायद पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बिल बढ़ाने के लिए जानबूझकर बनाए थे।
- पंक्चर करने का औजार देखा, 8 हजार में लिया नया टायर : प्रणय कपूर के मुताबिक, ब्रांडेड शोरूम के तकनीशियन ने उसे एक कांटे जैसा औजार दिखाया, जिसका इस्तेमाल धोखेबाज टायर की जांच का नाटक करके नकली पंक्चर बनाने के लिए करते हैं। यह देख उसके होश उड़ गए। प्रणय के मुताबिक, उसे आगे जाना था तो उसे 4-4 पंक्चर के साथ आगे का सफर जारी रखना ठीक नहीं लगा। इस पर उसने नया टायर लेना ही उचित समझा, जिसकी कीमत 8,000 रुपए देनी पड़ी।
- लोगों को सचेत करते हुए लिखा- मेरे जैसी गलती मत दोहराना : प्रणय कपूर ने गुरुग्राम के पेट्रोल पंपों पर चल रहे इस स्कैम से लोगों को सचेत रहने की भी सलाह दी है। इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में कहा कि मेरी जैसी महंगी गलती मत दोहराना। अपने दोस्तों और परिवार को चेतावनी देने के लिए यह वीडियो उनके साथ शेयर करें।

कई यूजर्स बोले, हमारे साथ ऐसा हो चुका
इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने अपने अनुभव साझा किए, तो कुछ ने हैरानी जताई। एक यूजर ने लिखा कि अरे यार, पिछले 9 महीनों में मेरे साथ कम से कम तीन बार ऐसा हुआ है और हर बार मुझे लगा कि ये क्या हो रहा है। एक और ने कमेंट किया कि मैंने भी आपकी तरह मुश्किल से सीखा है। अब मैं हमेशा उनके ऊपर बैठ जाता हूं और उनसे कहता हूं कि वे अपनी उंगलियों से कोई भी चीज हटा दें, इससे पहले कि वे ये प्रक्रिया शुरू करें।
एक तीसरे यूजर ने लिखा कि हाल ही में मेरे दोपहिया वाहन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब पेट्रोल पंप वाला मेरे टायर का प्रेशर चेक कर रहा था, तो उसने कहा कि मेरे कई टायर पंक्चर हैं, जो मुझे पेट्रोल पंप पर आने पर महसूस नहीं हुए। मुझे कुछ गड़बड़ लगी, तो मैं टायर की दुकान पर गया और आखिरकार टायर बदलना पड़ा। एक और ने लिखा कि वाह! जानकारी के लिए शुक्रिया। लगता है कि पंचर की दुकान तक मेरी पिछली यात्रा भी ऐसी ही रही होगी। अब से मैं सावधानी बरतूंगा। शानदार पोस्ट! शुक्रिया।