हनुमान जयंती के लिए उपाय | Image:
Shutterstock
Hanuman Jayanti ke liye Upay: कल यानी शनिवार, 12 अप्रैल को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2025) मनाई जाने वाली है। हिंदू धर्म में हनुमान जयंती का बेहद खास महत्व होता है। इस दिन प्रभु राम (Lord Ram) के परम भक्त हनुमान जी (Lord Hanuman) की पूजा अर्चना किए जाने के साथ-साथ उनके नाम का व्रत भी किया जाता है। कहते हैं अगर हनुमान जयंती के मौके पर कोई व्यक्ति श्रद्धापूर्वक हनुमान जी की पूजा करता है तो बजरंगबली उससे प्रसन्न होकर उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आप पूजा के दौरान हनुमान जी को कुछ विशेष चीजें अर्पित कर सकते हैं। इन चीजों के चढ़ावे से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होकर उसके जीवन को खुशियों से भर देते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि आपको हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को क्या चीजें अर्पित करनी चाहिए।
भगवान हनुमान को अर्पित करें ये चीजें (Offer these things to Lord Hanuman)
हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान जी को सरसों के तेल में मिलाकर नारंगी या लाल रंग का सिंदूर चढ़ाएं। इससे आपके सभी संकटों का नाश होगा।
चमेली का तेल
हनुमान जी की मूर्ति का अभिषेक करने के लिए चमेली का तेल इस्तेमाल करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
पान के पत्ते
हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान जी को सुपारी के साथ ताजा पान के पत्ते चढ़ाएं। ऐसा करने से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं।
लाल कपड़ा (चोला)
हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान जी को लाल रंगा का साफ कपड़ा या चोला अर्पित करें। इससे प्रभु जल्दी प्रसन्न हो जाएंगे।
हनुमान जी ब्रह्मचारी और सात्विक हैं, इसलिए केला, सेब या अमरूद जैसे फल उन्हें जरूर अर्पित करें। इन चीजों के भोग से संकटमोचन आपकी सभी परेशानियों का नाश करेंगे।
बूंदी या बेसन के लड्डू
हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान जी को बूंदी या बेसन के लड्डू जरूर अर्पित करें। इससे भगवान की कृपा सदैव आप पर बनी रहेगी।
गुड़ और भुना चना
हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान जी को गुड़ और भूने चने का भोग लगाएं। इससे आपको हनुमान जी का आशीर्वाद मिलेगा।
तुलसी के पत्ते
तुलसी आमतौर पर भगवान राम को चढ़ाई जाती है, लेकिन अगर आप राम-सीता-हनुमान की एक साथ पूजा कर रहे हैं, तो देवी-देवता को तुलसी जरूर अर्पित करें। ये काफी शुभ मानी जाती है।
हनुमान जी को आप एक पूरा नारियल या नारियल की मिठाई भी चढ़ा सकते हैं। इससे नकारात्मकता शक्तियों का नाश होगा।
तेल का दीपक
हनुमान जी के सामने देसी घी या सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इससे आपके जीवन में हमेशा उजाला रहेगा।
ये भी पढ़ें: Aam Panna Recipe: शरीर को रखना है ठंडा तो घर पर बनाकर पीएं आम पन्ना, नोट करें रेसिपी
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।