Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
HomeबॉलीवुडHardik Pandya Ex-Wife; Natasa Stankovic Tere Krke Music Video Announcement | हार्दिक...

Hardik Pandya Ex-Wife; Natasa Stankovic Tere Krke Music Video Announcement | हार्दिक से तलाक के बाद काम पर लौटीं नताशा स्टेनकोविक: अनाउंस किया नया म्यूजिक वीडियो, फैंस बोले- बेटे के लिए काम कर रहीं


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्स हसबैंड और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक काम पर लौट आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए गाने ‘तेरे करके’ की अनाउंसमेंट की है।

अपने इस अपकमिंग ट्रैक का पोस्टर शेयर करते हुए नताशा ने कैप्शन में लिखा, ‘#TereKrke की धुन पर थिरकने के लिए तैयार हो जाइए।’

इस गाने को सिंगर प्रीतिंदर पेश करेंगे। वहीं इसके लिरिक्स दिलशाद ने लिखे हैं।

ये म्यूजिक वीडियो PlayDMF के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।

ये म्यूजिक वीडियो PlayDMF के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।

नताशा के कमबैक पर खुश हुए फैंस नताशा के इस कमबैक पोस्ट पर यूजर्स ने खूब कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘नताशा अपने बच्चे के लिए काम पर लौटी हैं। स्ट्रॉन्ग वुमन।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘मां मातृत्व है।’

इसके अलावा कई और यूजर्स ने नताशा को काम पर लौटने की बधाई दी है।

नताशा की इस पोस्ट पर यूजर्स ने कुछ इस तरह कमेंट किए हैं।

नताशा की इस पोस्ट पर यूजर्स ने कुछ इस तरह कमेंट किए हैं।

4 साल की शादी तोड़कर मिलकर कर रहे बेटे की परवरिश क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 18 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपना सेपरेशन अनाउंस किया था। कपल ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी कर बताया था कि वो आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं और ये फैसला उनके लिए बेहतर होगा।

तलाक की अनाउंसमेंट करने के बाद नताशा अपने होमटाउन सर्बिया चली गई थीं और हार्दिक क्रिकेट में बिजी हो गए थे। कपल अलग होने के बाद भी मिलकर अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश कर रहे हैं।

हार्दिक और नताशा ने इसी साल जुलाई में सेपरेशन अनाउंस किया था।

हार्दिक और नताशा ने इसी साल जुलाई में सेपरेशन अनाउंस किया था।

…………………………..

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

1. हार्दिक पंड्या-नताशा तलाक लेंगे, दोनों ने कन्फर्म किया:4 साल पहले शादी हुई थी; कहा- बेटे की परवरिश मिलकर करेंगे

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक अलग हो गए हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। हार्दिक ने कहा कि अब वे और नताशा मिलकर बेटे अगस्त्य को हर खुशी देने की कोशिश करेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

2. हार्दिक से तलाक के अनाउंसमेंट के बाद सर्बिया पहुंचीं नताशा:होमटाउन में बेटे के साथ बिता रहीं क्वालिटी टाइम, जिम में वर्कआउट करती भी नजर आईं

हार्दिक पंड्या से तलाक की अनाउंसमेंट के बाद नताशा स्टेनकोविक वापस अपने होमटाउन सर्बिया पहुंच गई हैं। उन्हें 17 जुलाई को मुंबई एयरपोर्ट पर सर्बिया के लिए रवाना होते देखा गया था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular