देर रात को वीडियो जारी कर अपने उत्पीड़न के बारे में जानकारी देती कोरियन महिला।
हरियाणा में गुरुग्राम के सबसे पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड पर ग्लोबल फोयर मॉल में एक दक्षिण कोरियाई महिला ने उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि मॉल में उसके रेस्टोरेंट को लेकर मॉल मैनेजमेंट उसे परेशान कर रहा है।
.
उसने कहा- ‘रेंट और मेंटेनेंस का भुगतान करने के बावजूद रेस्टोरेंट का पानी-बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो बुरे अनुभव के साथ मेरे देश लौटने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा।’
महिला ने इसके खिलाफ गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी है। साथ ही साउथ कोरियाई एंबेसी को चिट्ठी भी लिखी है। साथ ही एक वीडियो भी जारी किया। इस पर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की मीटिंग करवा दी गई है। सोमवार को भी एक मीटिंग होगी।

गुरुग्राम के इसी ग्लोबल फोयर मॉल में कोरियन महिला का रेस्टोरेंट है।
चिट्ठी में महिला ने ये बातें लिखीं…
- 14 सालों से चला रही है रेस्टोरेंट: पुलिस को दी शिकायत में महिला ने लिखा है- मैं ह्ययंग ली, दक्षिण कोरिया की नागरिक हूं और पिछले 14 वर्षों से भारतीय कानूनों, लाइसेंसों और सभी दायित्वों का पूरी तरह पालन करते हुए ग्लोबल फोयर मॉल में अपने रेस्टोरेंट MISO का संचालन कर रही हूं।
- तीन साल से उत्पीड़न का आरोप: महिला ने लिखा- पिछले 3 वर्षों से मुझे बिल्डर वासु गर्ग और मॉल प्रबंधन की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा है। मैं समय पर किराया और मेंटेनेंस खर्च जमा करती हूं। इसके बाद भी मेरे रेस्टोरेंट की बिजली और पानी की आपूर्ति बार-बार गैरकानूनी रूप से काटी जा रही है।
- जगह खाली करने को मजबूर किया जा रहा: पीड़िता ने चिट्ठी में लिखा- मॉल मैनेजमेंट ये हरकतें मुझे कानूनी रूप से लीज पर दी गई रेंट की जगह को खाली करने को मजबूर करने के प्रयास के तहत की जा रही हैं। पुलिस सहित संबंधित अधिकारियों से मैंने शिकायतें की हैं, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे मुझे आर्थिक नुकसान हो रहा है।
- बुरे अनुभव के साथ भारत से जाने की चेतावनी: महिला ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उत्पीड़न और आवश्यक सेवाओं के अवैध रूप से काटे जाने को रोका जाए और अपने कारोबार को संचालित करने के उसके अधिकार की रक्षा की जाए। महिला ने कहा है कि मामले में अगर कार्रवाई नहीं होती है तो भारत में बुरे अनुभव के साथ अपने देश लौटने के अलावा उसके पास कोई चारा नहीं होगा।
पुलिस प्रवक्ता ने जारी बयान में ये 3 बातें कहीं…
- शुक्रवार को दोनों पक्षों में मीटिंग कराई: कोरियन महिला की ओर से वीडियो जारी किए जाने और पुलिस पर कार्रवाई न किए जाने का आरोप सामने आने के बाद देर रात पुलिस भी एक्टिव हो गई। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रात साढ़े 11 बजे पुलिस का पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि कोरियन महिला ने 7 अगस्त 2025 को एक शिकायत थाना सुशांत लोक में मॉल प्रबंधन के खिलाफ परेशान करने बारे में दी। 8 अगस्त को दोनों पक्षों की थाने में मीटिंग की गई।
- मॉल प्रबंधन ने 9 लाख का डिमांड नोटिस भेजा: प्रवक्ता ने बताया- इसमें सामने आया था कि महिला करीब 14 वर्ष से मॉल में रेस्टोरेंट चलाती है। इस रेस्टोरेंट से निकले पानी के कारण मॉल की बिल्डिंग को नुकसान हुआ था। इसकी एवज में मॉल प्रबंधन ने महिला को 9 लाख रुपए का डिमांड नोटिस दिया था। लेकिन महिला ने 9 लाख रुपए जमा नहीं करवाए। इस कारण मॉल प्रबंधन और महिला के बीच बिजली-पानी को लेकर कुछ विवाद हो गया था।
- सोमवार को दोबारा मीटिंग होगी: प्रवक्ता ने कहा- मामला सिविल नेचर का होने के बाद भी पुलिस ने दोनों पक्षों की मीटिंग करवाई थी। इसमें बिजली-पानी विवाद का समझौता दोनों पक्षों में हो गया था। दोनों पक्षों की ओर से 9 लाख रुपए के विवाद को निपटाने के बारे में सोमवार को दोबारा मीटिंग करने का समय लिया गया था। सोमवार को दोनों पक्षों की लीगल टीम की उपस्थिति में मीटिंग करवाई जाएगी।