Haryana Hisar Pak Spy Jyoti Malhotra Meet Father rakhi Festival | पिता को राखी बांध फूट-फूटकर रोई ज्योति मल्होत्रा: हिसार जेल में मिले पिता, बोले- मेरे गले लगी; PAK के लिए जासूसी की आरोपी यूट्यूबर – Hisar News

2 Min Read



ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में जेल में है। – फाइल फोटो

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा शनिवार को जेल में ज्योति से राखी बंधवाने पहुंचे। जेल में पिता को राखी बांधते हुए ज्योति रो पड़ी। वह पिता के गले लगकर फूट-फूटकर रोई। पिता ने ज्योति को

.

ज्योति के पिता ने जेल से बाहर आकर बताया- ज्योति का कोई भाई नहीं है। इसलिए, मैं बेटी से मिलने गया था और राखी बंधवाई। मेरी सगी बुआ की राखी आती है। मैं ज्योति से वही राखी बंधवाने गया था। ज्योति थोड़ी देर तक रोने लग गई। मैंने फिर आशीर्वाद दिया कि कोई बात नहीं, जो हो गया सो हो गया।

पिता से जब ज्योति के चालान के बारे में पूछता तो उन्होंने कहा कि पुलिस ज्योति के खिलाफ चालान पेश करे या न करे, उससे कुछ नहीं होता। वह पूरी तरह निर्दोष है।

हरीश मल्होत्रा ने जेल के अंदर की बात बताते हुए कहा- बेटी से राखी बंधवाकर मैं भी भावुक हो गया और बेटी के गले लगा। राखी बंधवाकर मिठाई खिलाई। आधी मिठाई मैंने उसे खिलाई और आधी उसने मुझे खिलाई।

पिता ने कहा कि जिस दिन ज्योति जेल से बाहर आ जाएगी, उसके बाद उसे फुल मिठाई खिलाऊंगा। उन्होंने कहा- मेरी बेटी को पूरी तरह बदनाम कर दिया है। अब वह कैसे जी पाएगी? बदनामी का एक दाग उस पर लगा दिया है। बिना मतलब उसे फंसा कर रख दिया है।

हरीश मल्होत्रा ने कहा- मैंने राष्ट्रपति से मांग की है कि मेरी बेटी को गलत फंसाया है। जो इसने गलतियां की हैं, उसके लिए इसे माफ किया जाए।

हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…



Source link

Share This Article
Leave a Comment