Saturday, June 28, 2025
Saturday, June 28, 2025
HomeबॉलीवुडHaryana Rohtak Student enter Bollywood Saif Ali Khan Movie Jamhuriyat update |...

Haryana Rohtak Student enter Bollywood Saif Ali Khan Movie Jamhuriyat update | Kunal Khemu | रोहतक के स्टूडेंट की बॉलीवुड में एंट्री: सैफ की फिल्म की, शाहरुख की मूवी के डायरेक्टर ने बनाई; कुनाल खेमू के साथ वेब सीरीज कर रहा – Rohtak News


राजस्थान में फिल्म जम्हूरियत का सेट लगाया गया था। इसी फिल्म में रोहतक के स्टूडेंट अरविंद चौधरी ने सैफ अली खान के साथ काम किया है। कुनाल खेमू के साथ उन्होंने वेब सीरीज की शूटिंग शुरू की है।

हरियाणा में रोहतक की दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (सुपवा) के स्टूडेंट अरविंद चौधरी की बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है। अरविंद चौधरी ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘जम्हूरियत’ में काम किया है।

.

इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और मेकर्स की साल के अंत तक इसे रिलीज करने की तैयारी है। इसके साथ ही अरविंद ने एक्टर कुनाल खेमू के साथ एक वेब सीरीज में भी काम शुरू कर दिया है। यह वेब सीरीज अगले साल किसी ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

फिल्म की शूटिंग के PHOTOS…

राजस्थान में सेट पर एक सीन की शूटिंग करते कलाकार।

राजस्थान में फिल्म में एक गाने की शूटिंग करते कलाकार।

राजस्थान में फिल्म में एक गाने की शूटिंग करते कलाकार।

राजस्थान के झुंझनू में फिल्म का सेट लगा। यहां कुर्सी पर बैठे अरविंद चौधरी।

राजस्थान के झुंझनू में फिल्म का सेट लगा। यहां कुर्सी पर बैठे अरविंद चौधरी।

अरविंद ने फिल्म और रोल मिलने की कहानी बताई…

  • राजस्थान की कला-संस्कृति के शोध पर काम मिला: अरविंद चौधरी ने बताया कि झुंझनू में सैफ अली खान की फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर विजय स्वामी से संपर्क किया था। इसके बाद विजय स्वामी ने अरविंद से ऑडिशन व प्रोफाइल मांगी। प्रोफाइल देखकर विजय स्वामी ने कहा कि तुमने राजस्थान की कला व संस्कृति पर काफी शोध किया है। इसलिए, तुम्हें फिल्म में ले रहे हैं।
  • लगा नहीं था कि सैफ के साथ सीन करूंगा: अरविंद का कहना है- मुझे उम्मीद नहीं थी कि फिल्म में मुझे सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा। क्योंकि, पहले मेरे और सैप के सीन अलग-अलग थे। बाद में मेकर्स ने कहानी में कुछ बदलाव किया तो मुझे सैफ का शूटिंग करने का मौका मिला। सैफ ने मुझे एक्टिंग के बारे में काफी कुछ सिखाया।
  • फिल्म की राजस्थान में हुई शूटिंग: अरविंद ने बताया कि जम्हूरियत एक पीरीयड ड्रामा फिल्म है, जो आजादी के बाद हुए पहले चुनाव पर आधारित है। इसकी शूटिंग झुंझुनूं जिले के चुड़ी अजीतगढ़ इलाके में हुई। फिल्म में करीब 250 यूनिट मेंबर रहे।
  • राहुल ढोलकिया ने किया डायरेक्शन: स्टूडेंट अरविंद चौधरी ने कहा कि फिल्म जम्हूरियत की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसका डायरेक्शन राहुल ढोलकिया है। राहुल ढोलकिया शाहरुख खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ सफल फिल्म रईस बना चुके हैं।
फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने को-स्टार्स के साथ अरविंद चौधरी।

फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने को-स्टार्स के साथ अरविंद चौधरी।

राजस्थान के रहने वाले, रोहतक में पढ़ रहे अरविंद चौधरी सुपवा से फिल्म एंड टीवी में डिप्लोमा कर रहे हैं। वह 2017-18 बैच के स्टूडेंट है और 4 साल का डिप्लोमा है। उन्होंने बताया है कि बीच में कोरोना वायरस की वजह से उनके 2 साल खराब हो गए, जिससे उनकी पढ़ाई समय पर पूरी नहीं हो सकी।

अरविंद चौधरी मूल रूप से राजस्थान के जिले झुंझनू के रहने वाले हैं। वह पढ़ाई के लिए रोहतक आए थे। इसके बाद जब सैफ अली खान की फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, तब से वह झुंझनू में ही हैं।

राजस्थान के झुंझनू जिले में फिल्म का सेट बनाया गया था।

राजस्थान के झुंझनू जिले में फिल्म का सेट बनाया गया था।

शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुके अरविंद चौधरी कई शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें हाथ रपिया प्रमुख है। उन्होंने बताया कि यह राजस्थान और उत्तर भारत की विधवाओं को लेकर एक कुप्रथा पर आधारित है। इस फिल्म को 20 फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जा चुका है और इसे अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।

इसके अलावा उन्होंने राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित दलितों पर बेस्ड शॉर्ट फिल्म मिनख माटी में भी काम किया है। अरविंद के अनुसार, यह फिल्म भी सफल रही। अरविंद बताते हैं कि वह बतौर एक्टर अब तक 25 शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुके हैं। काफी समय से बॉलीवुड में जाने की तैयारी में थे। उन्हें अब वह मौका मिला है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular