Thursday, April 10, 2025
Thursday, April 10, 2025
HomeबिजनेसHDFC बैंक के शेयर में 2% की तेजी: FY25 की चौथी...

HDFC बैंक के शेयर में 2% की तेजी: FY25 की चौथी तिमाही में डिपॉजिट और लोन ग्रोथ बढ़ी; जेफरीज ने बाय रेटिंग मेंटेन रखी


मुंबई15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

HDFC बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2.2% बढ़ा था।

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC का शेयर में आज (4 अप्रैल) को 2% की तेजी है। ये अभी 30 रुपए चढ़कर 1,824 पर कारोबार कर रहा है। शेयर अभी निफ्टी 50 इंडेक्स में सबसे बड़ा गेनर है।

दरअसल, वित्त वर्ष 2025 की (जनवरी-मार्च) तिमाही में बैंक के डिपॉजिट के डिपॉजिट और लोन बुक में बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी HDFC की बाय रेटिंग को मेंटेन रखा है।

HDFC के शेयर में तेजी के कारण

  • डिपॉजिट में उछाल: बैंक का डिपॉजिट Q4 FY25 में 27.15 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। इसमें सालाना आधार पर 14.1% की ग्रोथ है। पिछली तिमाही के मुकाबले ये 5.9% ज्यादा है।
  • लोन ग्रोथ में तेजी: बैंक का ग्रॉस एडवांसेज 26.44 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है, इसमें सालाना 5.4% और तिमाही आधार पर 4% की ग्रोथ है।
  • जेफरीज की बाय रेटिंग: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी HDFC की बाय रेटिंग को मेंटेन रखा है। फर्म ने शेयर का टारगेट प्राइज 2,120 रुपए रखा है।

तीसरी तिमाही में मुनाफा 2.2% बढ़ा

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC का वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 2.2% बढ़कर ₹16,736 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹16,372.5 करोड़ रहा था।

HDFC बैंक की कमाई एनालिस्टों के अनुमान से ज्यादा रही है। विश्लेषकों ने 16,650 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा होने का अनुमान लगाया था। दिसंबर तिमाही में बैंक की टोटल इनकम यानी आय सालाना आधार पर 7% बढ़कर 87,460 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 81,719 करोड़ रुपए रही थी। वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में टोटल इनकम 85,499 करोड़ रुपए थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular