41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस हिना खान थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने शुक्रवार को एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि वे बहुत सारी समस्याओं का सामना कर रही हैं।
हिना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- हर चीज दर्द देती है, लेकिन स्माइल नहीं जानी चाहिए। बहुत सारी दिक्कतें हैं। यहां तक कि खाते वक्त भी दर्द हो रहा है। लेकिन नेगेटिव होने का कोई कारण नहीं है। मैं मुस्कुराना चाहती हूं और खुद को मोटिवेट रखना चाहती हूं। मैं खुद से कहती हूं कि यह सब खत्म हो जाएगा और मैं इससे उबर जाऊंगी।
हिना ने हाल ही में इस बात की भी जानकारी दी है कि कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स की वजह से उन्हें म्यूकोसाइटिस हो गया है। वे इसके इलाज के लिए भी डॉक्टर्स की सलाह ले रही हैं।
इस साल जून में हिना ने कैंसर की बात बताई थी हिना ने 28 जून को सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। पोस्ट में हिना ने लिखा, ‘हाल ही में उड़ रही अफवाहों के बीच, मैं आपको कुछ जरूरी जानकारी देना चाहती हूं। मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं।
मैं ठीक हूं। मैं स्ट्रॉन्ग हूं और डटी हुई हूं। इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उबरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।’
36 साल की हिना ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा, वह ‘बिग बॉस 11’ में भी नजर आई थीं।