Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
HomeराशिफलHoli Ke Upay: एक चुटकी गुलाल... इस खास टोटके से खत्म हो...

Holi Ke Upay: एक चुटकी गुलाल… इस खास टोटके से खत्म हो जाएंगी सभी समस्याएं! आजमाकर तो देखें, हो जाएगा कमाल


Last Updated:

Holi Ke Upay : होली पर रंग और गुलाल का विशेष महत्व है. इष्ट देव, तुलसी, गाय और मुख्य द्वार पर गुलाल अर्पित करने से जीवन में खुशियां और आर्थिक मजबूती आती है. घर में खुशहाली और सौभाग्य बढ़ता है.

मुख्य द्वार पर गुलाल डालें, आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.

हाइलाइट्स

  • इष्ट देव को गुलाल अर्पित करें, संकट दूर होंगे.
  • गाय को गुलाल लगाएं, वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी.
  • मुख्य द्वार पर गुलाल डालें, आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.

Holi Ke Upay : होली के त्योहार पर रंग और गुलालों का विशेष महत्व है. कहते हैं होली के दिन बेरंग लोगों की दुनिया में भी रंग भर जाते हैं. लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं. आज हम आपको गुलाल से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से आपके जीवन में खुशियां आ जाएंगे साथ ही अनेकों समस्याओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी आइये विस्तार से जानते हैं.

अपने इष्ट देव के साथ खेलें होली : होली पर रंग या गुलाल खेलने की शुरुआत आप अपने इष्ट देव के साथ करें सबसे पहले आप अपने इष्ट देव का आवाहन करें और उन्हें रंग या गुलाल लगा उसके बाद घर में मौजूद तुलसी जी के पौधे पर गुलाल अर्पित करें. ऐसा करने से आपके जीवन के अनेकों संकट दूर हो जाएंगे और घर से वास्तु दोष खत्म हो जाएगा.

Saturn Transit : इन तीन राशियों के जीवन में आ सकता है भूचाल! शनि और राहु मिलकर करेंगे तांडव, रहें सतर्क

गाय को लगाएं गुलाल : यदि आप चाहते हैं कि आपके वैवाहिक जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहे और जीवनसाथी के साथ आपका प्यादा दोगुना-चौगुना होता जाए तो होली के दिन स्नान करने के पश्चात पति और पत्नी मिलकर गाय के चरणों में गुलाल अर्पित करें और उसे एक रोटी में रखकर गुड़ खिलाएं. पति-पत्नी एक साथ लाल कपड़े में एक मुट्ठी गुलाल बांधकर बहते हुए जल में प्रवाहित करें. इससे आपके वैवाहिक जीवन का तनाव दूर होगा साथ ही रिश्तो में मिठास आएगी.

Holi Lucky Colors : इस मूलांक के जातक रखें आंखों का ध्यान, अपने लकी कलर से खेलिये होली ! खुशियां होंगी कदमों में

आर्थिक मजबूती मिलेगी : यदि आप आर्थिक समस्याओं से संकट का सामना कर रहे हैं तो होली के दिन आप अपने मुख्य द्वार पर दोनों और थोड़ा सा गुलाल डालें एवं दो मुखी दिया जलाएं. इससे मां लक्ष्मी का आपके घर में आगमन होगा. साथ ही आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा. इस उपाय को करने से आपकी आय के बढ़ने के योग बनने लगेंगे.

घर में आएगी खुशहाली : होली की शुभ है एक पत्र में हल्दी या पीले रंग का गुलाल घोल कर मुख्य द्वार के दोनों कोने में डालने से आपके घर में धन लाभ का योग बनेगा साथ ही घर में रहने वाले सभी सदस्यों की सौभाग्य में वृद्धि होगी. रुके हुए पुराने कार्य पूरे होंगे.

homeastro

एक चुटकी गुलाल… इस खास टोटके से खत्म हो जाएंगी सभी समस्याएं! आजमाकर तो देखें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular