Last Updated:
Holi Laddu Gopal Bhog: घर पर लड्डू गोपाल की सेवा करने वाले भक्त उन्हें हर मौसम, दिन और त्योहार के अनुसार अलग-अलग श्रृंगार करते हैं और उन्हें विशेष तरह का भोग लगाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं होली पर लड्डू गोपाल…और पढ़ें
Holi Laddu Gopal Bhog: होली के दिन लड्डू गोपाल को लगाएं इन चीजों का भोग, बरसेगी विशेष कृपा
हाइलाइट्स
- होली पर लड्डू गोपाल को गुजिया या चंद्रकला का भोग लगाएं.
- मीठा दही या दही से बने व्यंजन का भोग लगाएं.
- जलेबी या मालपुआ का भोग लगाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है.
Holi Laddu Gopal Bhog: भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल लगभग हर घर में विराजमान रहते हैं. कई लोग उन्हें भगवान के रूप में पूजते हैं तो कई उन्हें बेटा मानकर उनकी सेवा करते हैं. हालांकि भाव जो भी हो भगवान तो अपने भक्त पर कृपा बरसाते हैं, वे अपने भक्तों के साथ प्रेम व आनंद के साथ रहते हैं. वहीं आपको बता दें कि प्रतिदिन लड्डू गोपाल को स्नान, श्रृंगार, रात्रि विश्राम से लेकर दिन में अलग-अलग भोग भी अर्पित करते हैं. वहीं कई भक्त तो घर में लड्डू गोपाल को मौसम, दिन व त्योहार के अनुसार भी भोग लगाते हैं.
जी हां, लड्डू गोपाल को जो चीजें पसंद है, वे उसी प्रकार को सात्विक भोग बनाकर उन्हें अर्पित करते हैं. जिस प्रकार एक मां अपने बच्चे की पसंद का ख्याल रखती है, उसी प्रकार लड्डू गोपाल की भी छोटी बड़ी चीजों का ख्याल रखकर उन्हें भोग अर्पित किया जाता है. ऐसे में कई लोगों का सवाल होता है कि होली का त्योहार पास है और हम लड्डू गोपाल को उस दिन क्या विशेष भोग लगाएं. तो आइए इस बारे में हम जानते हैं भगवताचार्य पंडित राघवेंद्र शास्त्री से कि हमें होली के दिन विशेष भोग में लड्डू गोपाल को क्या आर्पित करना चाहिए.
चंद्रकला या गुजिया
होली के पर्व पर गुजिया तो लगभग घर में बनाई जाती है. तो अगर आपने घर पर गुजिया बनाई है तो ऐसे में आप घर पर लड्डू गोपाल को गुजिया का भोग भी लगा सकते हैं. हालांकि, कई कृष्ण मंदिरों में होली के पर्व पर गोपाल जी को चंद्रकला का भोग लगाया जाता है. तो ऐसे में आप इस दिन चंद्रकला या गुजिया दोनों में से किसी भी चीज का भोग लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Laddu Gopal Holi Shringar: होली पर ऐसे करें लड्डू गोपाल का दिव्य श्रृंगार, इन रंगों का लगाएं उन्हें गुलाल, जीवन में घुल जाएंगी खुशियां
मीठा दही या दही से बना कोई व्यंजन
लड्डू गोपाल को फाल्गुन के महीने में दही या उससे बनी चीजों का भोग लगाया जाता है. वहीं, होली के त्योहार पर भी हम उन्हें दही से कोई व्यंजन बनाकर भोग लगाएं या अगर हम कोई व्यंजन बनाने में समर्थ नहीं हैं तो उन्हें दही में चीनी मिलकर मीठे दही का भोग लगा सकते हैं. माना जाता है कि लड्डू गोपाल को मीठे दही का भोग लगाने से पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आती है.
जलेबी या मालपुआ
लड्डू गोपाल को होली के दिन जलेबी या मालपुए का भोग भी लगाया जा सकता है. माना जाता है कि इस दिन लड्डू गोपाल को जलेबी या मालपुए का भोग अर्पित करने से घर में खुशियां बनी रहती है और उनके आशीर्वाद से सुख-समृद्धि बनी रहती है.
March 11, 2025, 16:26 IST
Holi Laddu Gopal Bhog: होली पर लड्डू गोपाल को किन चीजों का भोग लगाएं?