Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
HomeराशिफलHoli Vastu Tips: होली पर इन रंगों से बनता है वास्तु दोष?...

Holi Vastu Tips: होली पर इन रंगों से बनता है वास्तु दोष? कैसे ग्रह कलेश से पाएं छुटकारा, जानें ज्‍योत‍िष से


Last Updated:

Holi Vastu Tips : होली रंगों का त्यौहार है, जिसमें नाच-गाना और हंसी-मजाक होता है. सही रंगों का प्रयोग घर में खुशियां और समृद्धि लाता है. रंगोली से वास्तु दोष दूर हो सकता है.

घर के मुख्य द्वार की दिशा के अनुसार रंग गुलाल का प्रयोग करें

हाइलाइट्स

  • होली पर सही रंगों का प्रयोग घर में खुशियां लाता है.
  • रंगोली से वास्तु दोष और ग्रह कलेश दूर हो सकते हैं.
  • मुख्य द्वार की दिशा के अनुसार रंग गुलाल का प्रयोग करें.

Holi Vastu Tips : होली रंगों का त्यौहार है. नाच-गाने, हंसी-मजाक और आपसी भेदभाव को भूलकर गले लगाने का त्यौहार है. कहते हैं काफी समय से चली आ रही लड़ाई और झगड़े को भूलकर भी होली के दिन लोगों को गले लगा लिया जाता है. अगर होली पर रंगों का प्रयोग ज्योतिष के अनुसार हो तो होली की खुशियों में चार चांद लग जाते है.आइये जानते हैं किस तरह होली पर रंगों का प्रयोग किया जाना चाहिए. जिससे घर में खुशियां आएं,वास्तु दोष, ग्रह कलेश इत्यादि समस्याओं से छुटकारा मिल सके.

ज्योतिष के अनुसार बनाएं रंगोली : होली के दिन होलिका दहन की बात घरों में रंगोली बनाने का बहुत पुराना चलन है इसमें होली का डंडा जहां रखा जाता है वहां और घर के मुख्य द्वार के पास रंगोली बनाई जाती है. यदि आपके घर में वास्तु दोष है और पैसों की तंगी चल रही है तो इस रंगोली को बनाने के लिए पीला, गुलाबी, हरा तथा लाल रंग का उपयोग करें. इससे आपको मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और घर से वास्तु दोष भी दूर होगा.

Holi Ke Upay: धन प्राप्ति के लिए होली के दिन कर लें सिर्फ एक छोटा सा उपाय, तुरंत दिखेगा चमत्कारिक लाभ!

ग्रह दोष दूर करने के लिये रंगों का प्रयोग : आपको ग्रह दोष को दूर करके घर में नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करना है तो होली के दिन साज सज्जा में घर के बाहर नीले,सफेद,पीले, नारंगी और क्रीम आदि कलर की लाइटों का प्रयोग करना चाहिए. घर के अंदर हर कमरे और उसकी दीवारों का रंग वास्तु के अनुसार ही करना चाहिए क्योंकि रंगों का हमारे जीवन पर सबसे बड़ा असर होता है.

कमरे में सजावट : कमरों के अंदर चादर तकिया पर्दे बेडशीट और सोफे आदि के ऊपर कवर का रंग भी वस्तु के अनुसार होली में प्रयोग करें. गुलाबी, आसमानी रंग की बेडशीट, नील हल्के हरे या मिंट ग्रीन रंग के पर्दे लगाने चाहिए. इसके साथ ही घर में सफों को ढकने के लिए सजावट के तौर पर ग्रे, उजला भूरा और काला सफेद रंग के कवर का प्रयोग करना चाहिए.

Holi 2025: होली के बाद ये 3 राशियां रखें विशेष ध्यान, कहीं राहु-केतु इनका काम ना कर दें खराब

घर के मुख्य द्वार की दिशा के अनुसार करें रंग गुलाल का प्रयोग :

  1. यदि आपका मकान पूर्व मुखी है तो आप लाल हरा गुलाबी नारंगी का उपयोग होली में करें. इससे आपके घर में सुख समृद्धि और धन संपदा में वृद्धि होगी.
  2. यदि आपका घर उत्तर मुखी है तो आप आसमानी पीला और नीले रंग का प्रयोग होली खेलने में कर सकते हैं इससे घर में आर्थिक उन्नति के साथ-साथ नए अवसरों की प्राप्ति होगी.
homeastro

होली पर इन रंगों से बनता है वास्तु दोष? कैसे ग्रह कलेश से पाएं छुटकारा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular