Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeबॉलीवुड'I have a deep love for stories and I am also fond...

‘I have a deep love for stories and I am also fond of writing’ | ‘कहानियों से मेरा गहरा लगाव है, लिखने का भी शौक’: जॉन अब्राहम की को-स्टार सादिया खतीब ने शेयर की कश्मीर की खूबसूरती और बचपन की यादें


54 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस सादिया खतीब ने ‘द डिप्लोमैट’ के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अब वह अपने अगले प्रोजेक्ट्स की तैयारियों में जुटी हैं।

दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने एक्टिंग के अलावा अपनी अन्य रुचियों, लिखने के शौक और बचपन की यादों पर खुलकर बात की।

सादिया कहती हैं, ‘मुझे कहानियां बहुत पसंद हैं, इसलिए मैं लिखती भी हूं। हालांकि, खुद को प्रोफेशनल राइटर नहीं कहूंगी। लेकिन जब भी लिखती हूं, तो उसे एडिट करवाती हूं ताकि कोई गलती न रहे। इसके अलावा, मुझे खाना बनाना भी पसंद है और कभी-कभी गाना भी गा लेती हूं। ये सब छोटे-मोटे कलाकारों में तो होता ही है।’

सादिया को बचपन से ही फैंटेसी और भूतों की कहानियां बहुत आकर्षित करती हैं।

वह बताती हैं, ‘मुझे बचपन से फैंटेसी और भूतों की कहानियां बहुत पसंद हैं। हमारे घर में एक लड़की थी, सलिमा, जो जम्मू के पहाड़ों में रहने वाली गुज्जर ट्राइब से थी। जब लाइट चली जाती थी, तो वह हमें शेखचिल्ली, अलीबाबा चालीस चोर जैसी कहानियां सुनाती थी। आज भी अगर कोई मुझसे भूतों की कहानियों की बात करे, तो मैं पूरी रात उसी में डूबी रहूंगी। अगर कभी मौका मिला, तो मैं इन्हें स्क्रीन पर जरूर लाना चाहूंगी।’

सादिया कहती हैं, ‘जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती और वहां के लोगों की कहानियां अनमोल हैं। बाहर से इसकी सिर्फ एक पॉलिटिकल इमेज दिखती है, लेकिन असली खूबसूरती वहां की खुशबू, प्रेम कहानियों और वहां के लोगों के इमोशन्स में छुपी है। अगर लोग इसे सुनेंगे, तो उन्हें बेहद मजा आएगा।’

कश्मीर से अपने जुड़ाव पर वह कहती हैं, ‘मेरा बचपन जम्मू-कश्मीर में बीता है। मेरी स्कूलिंग जम्मू में हुई है और मेरे आधे रिश्तेदार श्रीनगर में हैं। मैं पिछले आठ साल से मुंबई में हूं, लेकिन कश्मीर मेरा घर है और घर जैसा कुछ भी नहीं होता।’

वह कश्मीर की जिन चीजों को सबसे ज्यादा मिस करती हैं, उन्हें भी साझा करती हैं, ‘वहां की सर्दी और खाना। मैं कश्मीरी खाने के बिना नहीं रह सकती। मुझे घर का बना नादर यखनी और रोगन जोश बहुत पसंद है।’

अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर सादिया कहती हैं, ‘अभी इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती, लेकिन हां, मैंने एक प्रोजेक्ट साइन किया है। फिलहाल अच्छे प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रही हूं। देखते हैं, ये फिल्म कैसा कमाल करती है और दर्शकों का क्या रिएक्शन रहेगा।’

OTT और म्यूजिक वीडियोज को लेकर सादिया कहती हैं, ‘अगर प्रोजेक्ट अच्छा है, तो मैं हमेशा तैयार हूं। मैं एक आर्टिस्ट हूं और बेहतरीन काम की तलाश में हूं।’

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular