1 दिन पहले
- कॉपी लिंक
जॉन अब्राहम ने कहा था कि शाहरुख खान और अक्षय कुमार के बाद वे ही एक ऐसे आउटसाइडर स्टार हैं, जिन्होंने खुद को अपने दम पर इंडस्ट्री में स्थापित किया। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था।
जॉन ने यह भी बताया कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था, तब उनके अकाउंट में 550 रुपए थे।
जॉन बोले- जब काम करना शुरू किया, तब अकाउंट में 550 रुपए थे
2010 में शो आप की अदालत में जॉन ने अपने शुरुआती करियर पर बात की थी। उन्होंने कहा था- मैं यहां अकेले हूं। मेरे लिए खुद को बनाए रखना थोड़ा मुश्किल रहा। मुझे खुद को लगातार प्रूफ भी करना पड़ा।
उन्होंने आगे कहा- जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था, तब मेरे अकाउंट में सिर्फ 550 रुपए थे। मैं सिर्फ अपनी शर्तों पर आगे बढ़ना चाहता हूं। मुझे किसी के सपोर्ट की जरूरत नहीं है।
सिंपल लाइफ स्टाइल जीते हैं जॉन और उनकी फैमिली
कुछ समय पहले जॉन ने रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक इंटरव्यू में अपने लाइफ स्टाइल बात की थी। उन्होंने कहा था- मेरे पास मौजूद कपड़ों का हर टुकड़ा एक ही सूटकेस में समा सकता है। मेरे पास ज्यादा कपड़े नहीं हैं। मैं आमतौर पर चप्पलें पहनता हूं। मैं पिकअप ट्रक भी चलाता हूं।
उन्होंने यह भी बताया कि उनके पेरेंट्स भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते हैं। उन्होंने कहा था- मेरी मां 74 साल की हैं और पापा 86 साल के हैं। आज तक उनके पास केवल एक छोटी कार है। वे ज्यादातर ऑटो या बस से ट्रैवल करते हैं।