51 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने पीओ और क्लर्क के लिए IBPS RRB रिजल्ट 2024 रिवाइज्ड लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट ऑफिसर स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट के लिए जारी की गई है। ऐसे कैंडिडेट्स जो रिटन एग्जाम में शामिल हुए थे, वे IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- IBPS RRB 2024 रिजर्व कैटेगरी लिस्ट पीओ और क्लर्क लिस्ट पर क्लिक करें।
- कैंडिडेट्स नए पेज पर जाकर स्टेट सिलेक्ट करें।
- इसके बाद लिस्ट डिस्प्ले होगी जिसे डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए हार्ड कॉपी लेकर रखें।
ऑफिशियल रिवाइज्ड रिजल्ट लिंक
इससे पहले IBPS RRB रिजर्व लिस्ट 29 अक्टूबर 2024 को जारी हुई थी। ये लिस्ट किस राज्य में कितनी पोस्ट पर कितनी वैकेंसी हैं, उनकी जानकारी के साथ है।
IBPS PO प्रीलिम्स स्कोर कार्ड भी हुआ जारी
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोबेशनरी ऑफिसर 2024 (PO) के प्रीलिम्स का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। ये एग्जाम प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी पोस्ट के लिए था। इसमें सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स ही IBPS PO मेंस 2024 के लिए एलिजिबल होंगे। कैंडिडेट्स IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।
इसमें मेन्स के लिए सिलेक्ट हुए कैडिडेट्स के साथ ही उन कैंडिडेट्स की लिस्ट भी होगी, जो मेन्स के लिए एलिजिबल नहीं होंगे।
19-20 अक्टूबर को हुआ था एग्जाम IBPS PO प्रीलिम्स एग्जाम 19 और 20 अक्टूबर, 2024 को आयोजित हुआ था। IBPS PO एग्जाम का रिजल्ट 21 नवंबर 2024 को जारी किया गया था।
मेन्स के कॉल लेटर पहले ही हो चुके हैं जारी
एग्जाम के लिए कॉल लेटर 23 नवंबर 2024 को जारी किए गए थे। मेन्स का एग्जाम 4455 पदों पर भर्ती के लिए होगा। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम में शामिल हो रहे हैं, वे IBPS की ऑफिशयल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। ये एडमिट कार्ड 30 नवंबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेटस को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म-तिथि दर्ज करनी होगी।
ऐसे देखें IBPS PO प्रीलिम्स स्कोर कार्ड
- ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- IBPS PO प्रीलिम्स स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- न्यू पेज लॉग इन पर क्लिक करें।
- स्कोर कार्ड को भविष्य के लिए सेव करके रखें।

IBPS प्रीलिम्स का रिजल्ट 21 नवंबर को जारी किया गया था।
IBPS PO मेंस एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- IBPS PO Mains एडमिट कार्ड लिंक ढूंढें।
- नए पेज पर जरूरी डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें।
- कैप्चा कोड दर्ज करके ‘लॉग इन’ पर क्लिक करें।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा, उसे डाउनलोड करें।
IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर्स 2024 मेंस एग्जाम क्वेश्चन पेपर में पांच सेक्शन होते हैं। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल/फाइनेंस/ बैंकिंग अवेयरनेस, रीजनिग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, लेटर एंड एसे राइटिंग शामिल हैं।
रीजनिग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज एंड डेटा एनालिसिस के लिए ए और बी दो सेक्शन होंगे। यहां सभी क्वेश्चन कंपलसरी होंगे। इसमें कुछ क्वेश्चन 2 नंबर के भी होंगे।
टोटल 4, 445 पोस्ट्स के लिए होगा एग्जाम
इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 1846 पोस्ट हैं। ओबीसी के लिए पोस्ट हैं। एससी के लिए 657 पोस्ट, एसटी के लिए 332 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 435 पोस्ट्स हैं।
ये खबरें भी पढ़ें…
सरकारी नौकरी: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती; ग्रेजुएट्स को मौका, सैलरी 99 लाख सालाना

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 25 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें..
दिल्ली में नर्सरी 2025-26 एडमिशन शुरू:रजिस्ट्रेशन फीस 25 रुपए, देखें क्या है पूरा प्रोसेस; 20 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

एजुकेशन डिपार्टमेंट (DoE) आज यानी 28 नवंबर 2024 से नर्सरी, केजी और फर्स्ट क्लास के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू कर रहा है। ये फॉर्म मार्च 2025 तक भरे जाएंगे।पूरी खबर पढ़ें..