रोहित शर्मा
Rohit Sharma ICC Trophy: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक और आईसीसी खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। खास बात ये भी रही कि भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। एक भी मैच बिना हारे टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया है। बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच जीतने से शुरू हुआ सिलसिला न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल तक रुका नहीं। इस बीच एमएस धोनी ने भले ही अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को तीन आईसीसी खिताब दिलाए हों, लेकिन रोहित शर्मा ने जो करिश्मा किया है, वो धोनी भी नहीं कर पाए। हम ये बात क्यों कह रहे हैं, आगे आपको बताएंगे।
टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार खेला चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, दो बार मिली जीत
टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री मारी थी। इसमें से एक बार उसे हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन दो बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। भारतीय टीम अब तक तीन बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। साल 2002 में पहली बार टीम इंडिया सौरव गांगुली की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी की ज्वाइंट विनर बनी थी। तब भारत और श्रीलंका ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया, लिहाजा दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया गया था। इसके बाद टीम इंडिया साल 2013 में फिर से चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची और इंग्लैंड को हराकर खिताब भी अपने नाम करने में कायमाबी हासिल की। साल 2017 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन तब भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद इस साल भी टीम इंडिया ने फाइनल में धमाकेदार एंट्री की और खिताब भी जीत लिया।
रोहित शर्मा ने बैक टू बैक दो साल जीता आईसीसी खिताब
बात अगर एमएस धोनी की करें तो उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन आईसीसी खिताब जीते हैं। पहली बार साल 2007 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके बाद आया साल 2011। इस साल भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में ही वनडे विश्व कप का खिताब जीता था। साल 2013 में फिर से टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में आईसीसी खिताब जीता। इस बार बारी चैंपियंस ट्रॉफी की थी। धोनी ने पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद दूसरी के लिए चार साल लगाए। इसके बाद दूसरी और तीसरी के बीच भी दो साल का अंतराल रहा। लेकिन रोहित शर्मा ने बैक टू बैक दो साल में ही खिताब जीत लिया है। इस लिहाज से रोहित शर्मा एमएस धोनी से भी दो कदम आगे हैं।
Latest Cricket News