Tuesday, March 25, 2025
Tuesday, March 25, 2025
Homeछत्तीसगढIED ब्लास्ट से फोर्स की गाड़ी को उड़ाया, 2 घायल: ऑपरेशन...

IED ब्लास्ट से फोर्स की गाड़ी को उड़ाया, 2 घायल: ऑपरेशन से बीजापुर लौटते वक्त नक्सलियों ने किया हमला; ड्राइवर भी जख्मी – Chhattisgarh News


छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने STF जवानों से भरी एक पिकअप वाहन को अपना निशाना बनाया है। सड़क पर लगी कमांड IED ब्लास्ट की है। हालांकि, धमाके की चपेट में आने से वाहन बाल-बाल बच गया।

.

ब्लास्ट के बाद लोहे के टुकड़े शरीर पर पड़ने से 2 जवान घायल हो गए। वहीं एक ड्राइवर को भी चोट आई। हालांकि तीनों खतरे से बाहर हैं सभी को मामूली चोट आई है। मामला मद्देड़ थाना क्षेत्र का है।

ब्लास्ट के बाद सड़क पर गड्ढा हो गया, गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

नक्सलियों ने गोरला नाला के पास किया IED ब्लास्ट

जानकारी के मुताबिक, STF के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले हुए थे। वहीं, ऑपरेशन खत्म कर जवान पिकअप वाहन से बीजापुर की तरफ लौट रहे थे। गोरला नाला के पास नक्सलियों ने बीच सड़क में पहले से ही IED प्लांट कर रखी थी। जैसे ही जवानों से भरा वाहन वहां पहुंचा जंगल की तरफ से नक्सलियों ने कमांड IED ब्लास्ट कर दी। गनीमत रही कि पिकअप वाहन ब्लास्ट की चपेट में आने से बच गई।

2 बार पहले भी हो चुकी है वारदात

इससे पहले दो बार फोर्स की गाड़ियों को नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उड़ाया। इस बार भी नक्सल इलाके से जवानों को कैंप या फिर जिला मुख्यालय तक लाने के लिए बड़े वाहन का इस्तेमाल किया गया। इसे आसानी से नक्सली अपना निशाना बना लिए थे।

दंतेवाड़ा में 11 बीजापुर में 9 हुए थे शहीद

साल 2023 में दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था। इसमें तूफान वाहन चपेट में आया और DRG के 10 जवान शहीद हो गए। साथ ही ड्राइवर की भी मौत हुई।

इसके बाद 6 जनवरी साल 2025 को ऑपरेशन से लौट रहे जवानों को स्कॉर्पियो वाहन से बीजापुर की तरफ लाया जा रहा था। वहीं नक्सलियों ने ब्लास्ट कर वाहन को चपेट में लिया। इसमें 8 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए थे।

——————————–

इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल ब्लास्ट, 8 जवान शहीद:ड्राइवर भी मारा गया; सड़क पर 10 फीट का गड्ढा, 25 फीट ऊंचे पेड़ पर मिला गाड़ी का मलबा

ये IED ब्लास्ट कुटरू-वेदरी रोड में अंबेली नाला पर हुआ है।

ये IED ब्लास्ट कुटरू-वेदरी रोड में अंबेली नाला पर हुआ है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जवानों को लेकर जा रहे वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया। हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान शहीद हो गए। एक ड्राइवर की भी मौत हुई है। IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रही थी। बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular