Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeउत्तर प्रदेशIITBHU के प्लेसमेंट में पॉलिटिकल पीआर कंपनी की इंट्री: चौथे दिन...

IITBHU के प्लेसमेंट में पॉलिटिकल पीआर कंपनी की इंट्री: चौथे दिन 15 कंपनियों ने 86 स्टूडेंट्स को दिए जॉब ऑफर, ट्रैक्टर कंपनी सोनालिका, मारुति ने लिया इंटरव्यू – Varanasi News


आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट के चौथे दिन 15 कंपनियों ने 86 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया। चार दिन को मिलाकर 247 कंपनियों में 837 छात्र-छात्राओं को नौकरी मिली है। खास बात ये रही कि राजनीतिक प्रचार-प्रसार की एजेंसी नेशन विद नमो और एआई कंपनियां भी भाव

.

बीजेपी के पॉलिटिकल पीआर के लिए काम करने वाली कंपनी नेशन विद नमो ने प्लेसमेंट ड्राइव लगाया। हालांकि, कितनों का चयन किया और कितना पैकेज गया इसकी जानकारी नहीं दी गई है। बुधवार को बड़ी फर्म में ट्रैक्टर कंपनी सोनालिका, मारुति और इंफोसिस ने छात्रों का सेलेक्शन किया। चेल्ला, सीयर्स, मावेन मैगनेट, डब्ल्यू सी बी, रोबोटिक्स, इलेशन, फ्लुएंश एनर्जी, अटेंशन डाटा लैब्स, इंपाक्सचर भी पहुंची।

छात्रावास के कमरे में हो रहा प्लेसमेंट।

प्लेसमेंट की गति हुई धीमी

आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट की गति अब धीमी हो गई है। पहले दिन 89 कंपनियों ने 170, दूसरे दिन 50 कंपनियों ने 216, तीसरे दिन 22 कंपनियों ने 103 और चौथे दिन 15 कंपनियों ने 86 छात्र-छात्राओं को ऑफर दिया। 11 छात्रों को 1 से लेकर 1.65 करोड़ के बीच हाईएस्ट पैकेज मिल चुका है। न्यूनतम पैकेज 34 लाख रुपये । संस्थान का दावा है कि बाकी चार दिनों में 1506 रजिस्टर्ड छात्रों में 90 प्रतिशत को नौकरी दिलाई जाएगी। यानी कि बुधवार तक कुल 1350 में से 837 छात्र और छात्राओं को नौकरी दी जा चुकी है।

इंटरव्यू के लिए पहुंचे वाले छात्र अच्छे पैकेज की उम्मीद कर रहे।

इंटरव्यू के लिए पहुंचे वाले छात्र अच्छे पैकेज की उम्मीद कर रहे।

अगले 3 दिनों तक चलेगा प्लेसमेंट

आईआईटी-बीएचयू में अगले 3 दिन यानी कि 8 दिसंबर तक कैंपस प्लेसमेंट चलता रहेगा। हर दिन कंपनियां ऑफलाइन, ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में इंटरव्यू लेंगी। इस बार खास ये भी है कि पहली बार 35 स्टार्टअप कंपनियों को भी ड्राइव में बुलाया गया है। इन कंपनियों में आईआईटीएंस को ही खास करके चुना जाता है। दिन और रात दोनों टाइम पर टेस्ट और इंटरव्यू होंगे।

प्लेसमेंट शुरू होने से पहले डायरेक्टर ने टिप्स भी दिया था।

प्लेसमेंट शुरू होने से पहले डायरेक्टर ने टिप्स भी दिया था।

0.5 नंबर से दूसरे स्थान पर आया था आईआईटी

आईआईटी-बीएचयू में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले साल आईआईटी-बीएचयू का प्लेसमेंट आईआईटी-रुड़की से सिर्फ 0.5 नंबर से दूसरे स्थान पर आ गया था। लेकिन इस बार रिकॉर्ड ब्रेक कर देंगे। प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार नई बात ये है कि प्लेसमेंट लेने वाली 300 कंपनियों में 35 स्टार्टअप फर्म हैं। जो कि सिर्फ आईआईयंस को ही रिक्रूट करती हैं। ये सभी हाई स्टैंडर्ड की कंपनियां हैं। इन नई कंपनियों ने अपना प्रजेंटेशन भी दिखाया था।

प्रो. श्रीवास्तव का कहना है - 3 दिन में हम लोग 90% प्लेसमेंट दिला पायेंगे।

प्रो. श्रीवास्तव का कहना है – 3 दिन में हम लोग 90% प्लेसमेंट दिला पायेंगे।

जो उच्च शिक्षा में जाएंगे उन्होंने नहीं कराया रजिस्ट्रेशन

प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि भारत मैन्युफैक्चिरिंग और सर्विस सेक्टर का ग्लोबल हब बन रहा है। जो बच्चे प्लेसमेंट चाहते हैं, उन्हीं का इंटरव्यू कराया जाता है। बाकी छात्र और छात्रा जो उच्च शिक्षा की ओर जाते हैं, उनका रजिस्ट्रेशन नहीं होता। वे आगे एमटेक और पीएचडी करेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular