Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeस्पोर्ट्सILT20: DC का धमाकेदार आगाज, रोमांचक मैच में MI की 1 रन...

ILT20: DC का धमाकेदार आगाज, रोमांचक मैच में MI की 1 रन से हार, पूरन की कप्तानी पारी गई बेकार – India TV Hindi


Image Source : ILT20
ILT20 2025

ILT20 2025: नए साल के साथ ही दुनियाभर में T20 लीग का आगाज हो गया है। एकतरफ जहां साउथ अफ्रीका में SA20 लीग की धूम मची हुई है, तो दूसरी तरफ UAE में ILT20 का 11 जनवरी से आगाज हो गया। ILT20 2025 के पहले ही मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में दुबई कैपिटल्स और MI एमिरेट्स के बीच मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला बेहद कांटे का रहा, जिसमें दुबई कैपिटल्स ने महज 1 रन से MI को मात देकर टूर्नामेंट में जीत से अपने अभियान का आगाज किया। एक वक्त मैच में MI एमिरेट्स की आसान जीत नजर आ रही थी लेकिन फिर आखिरी के ओवरों में दुबई कैपिटल्स की कसी हुई गेंदबाजी ने मैच का रुख बदलकर रख दिया।

ब्रैंडन मैकमुलेन ने जड़ा अर्धशतक

टॉस जीतकर MI ने दुबई कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। दुबई कैपिटल्स की पारी का आगाज कुछ खास नहीं रहा। टीम की सलामी जोड़ी 7 ओवर में 34 रन के भीतर पवेलियन लौट गई। इसके बाद ब्रैंडन मैकमुलेन ने एक छोर पर मोर्चा संभाला और स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने का काम किया। हालांकि दूसरे छोर पर ब्रैंडन मैकमुलेन को उस तरह का सहयोग नहीं मिल सका, जिसकी वजह से टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 130 रन ही बना सकी। ब्रैंडन मैकमुलेन ने 42 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। MI की ओर से अफगान गेंदबाज फजलहक फारूकी ने अकेले ही आधी टीम को निपटाने का काम किया।

गुलबदीन नैब ने गेंद से किया कमाल

दुबई कैपिटल्स के 130 रनों के जवाब में MI एमिरेट्स का आगाज बेहद खराब रहा। टीम के 4 बल्लेबाज महज 4.4 ओवर में 34 रन के भीतर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन ने अकेले मोर्चा संभाला और अकील होसेन के साथ मिलकर 79 रनों की शानदार साझेदारी कर डाली। पूरन ने जल्द ही अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर ऐसा लगने लगा जैसे MI एमिरेट्स आसानी से ये मुकाबला अपने नाम कर लेगी लेकिन फिर गुलबदीन नैब ने एक ही ओवर में कप्तान निकोलस पूरन और अल्जारी जोसफ को आउट कर दिया। इससे MI की टीम प्रेशर में आ गई और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 132 रन ही बना सकी। इस मैच में गुलबदीन नैब ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेते हुए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया। 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular