Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeस्पोर्ट्सIML T20: सचिन तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स के सामने होगी इंग्लैंड की...

IML T20: सचिन तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स के सामने होगी इंग्लैंड की चुनौती – India TV Hindi


Image Source : PTI
सचिन तेंदुलकर

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स की टीम ने अपने अभियान का आगाज सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में काफी शानदार तरीके से किया जिसमें उन्होंने 22 फरवरी को खेले गए श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ मुकाबले को 4 रनों से अपने नाम करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोला। अब इंडिया मास्टर्स की टीम को इस टी20 लीग में अपना दूसरा मुकाबला 25 फरवरी को इयोन मोर्गन की कप्तानी में खेलने वाली इंग्लैंड मास्टर्स की टीम के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेलना है। इस मुकाबले में एकबार फिर से सभी की नजरें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पर रहने वाली हैं, जिनसे सभी फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच मैच कैसे देखें फ्री

IML T20 में इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स की टीम के बीच ये मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां की पिच पर अब तक इस टूर्नामेंट के 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में ही बल्लेबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला है। ऐसे में इस मैच में भी फैंस बड़े स्कोर की उम्मीद कर सकते हैं। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर होगी, जिसमें 7 बजे टॉस होगा। भारतीय फैंस मैच को टीवी पर कलर सिनेपलेक्स और कलर सिनेपलेक्स सुपरहिट्स पर लाइव देख सकते हैं। वहीं मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग फैंस फ्री में जियो हॉटस्टार की एप पर देख सकते हैं, जिसमें अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उन्हें कॉमेंट्री का मजा मिलेगा।

यहां पर देखिए इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स टीम का स्क्वाड

इंडिया मास्टर्स – अंबाती रायडु (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), गुरकीरत सिंह मान, स्टुअर्ट बिन्नी, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, शाहबाज नदीम, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, सुरेश रैना, नमन ओझा, राहुल शर्मा, पवन नेगी।

इंग्लैंड मास्टर्स – इयोन मोर्गन (कप्तान), फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), केविन पीटरसन, डैरेन मैडी, इयान बेल, टिम एम्ब्रोस, दिमित्री मास्कारेनहास, टिम ब्रेसनन, मोंटी पनेसर, स्टुअर्ट मीकर, बॉयड रैनकिन, क्रिस स्कोफील्ड, क्रिस ट्रेमलेट, रयान जे साइडबॉटम, स्टीवन फिन।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर उठा सवाल, BAN vs NZ मैच में पिच पर पहुंचा फैन; देखें VIDEO

केन विलियमसन के करियर में 8 साल बाद हुआ ऐसा, लगातार दो पारियों में नहीं कर सके ये काम

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular