Last Updated:
Impact of 7 Number: अंक ज्योतिष में 7 नंबर का स्वामी ग्रह केतु होता है. एलन मस्क और महेंद्र सिंह धोनी इस अंक के प्रमुख हस्तियां हैं. मस्क का भाग्यांक 7 है और धोनी का मूलांक 7 है.
हाइलाइट्स
- केतु ग्रह का स्वामी है अंक 7
- एलन मस्क का भाग्यांक 7 है
- धोनी का मूलांक 7 और जर्सी नंबर भी 7 है
Impact of Number 7 : अंक ज्योतिष में सात नंबर का स्वामी ग्रह केतु होता है. इस अंक के जातक बहुत ही विचारशील और चिंतक माने जाते हैं. इन्हें हर उसे घटना का अनुमान पहले से हो जाता है जो भविष्य में होने वाली होती है. यह जातक अपने जीवन में किसी न किसी तरह के शोध और खोज में लगे रहते हैं.
7 नंबर का व्यक्तित्व : सात नंबर की जातक बहुत गंभीर विचारक और सबसे अलग सोच वाले होते हैं. हर काम पूरा करके ही पीछे हटते हैं और किसी भी कार्य को करने में अपना पूरा दम लगा देते हैं.
7 नंबर की उपयोगिता : सात नंबर गणित में अभाज्य संख्या है इस अंक ज्योतिष में एंजल नंबर माना जाता है. सात नंबर का संबंध सृष्टि से होता है इस सृष्टि पर सात महासागर हैं साथ और हैं इंद्रधनुष के रंग भी साथ हैं इसके अलावा विवाह में सात फेरे लिए जाते हैं. शास्त्रों में सात ऋषि भी बताये गये हैं.
7 नंबर की प्रमुख हस्तियां : अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक अथवा भाग्यांक 7 के बहुत बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और रसूखदार हस्तियां हुई है. आज हम इस दुनिया की दो प्रमुख हस्तियों की चर्चा करेंगे. जिनका 7 नंबर से गहरा संबंध है.
Birthday Special: जन्म के दिन से जानें कैसा होगा आपके बच्चे का स्वभाव ! उसके देवता के बारे में भी जानिए
1. एलन मस्क : यह कोई साधारण नाम नहीं है. यह व्यक्ति दुनिया का सबसे रईस आदमी है. उनके पास टेस्ला, स्टरलिंक, स्पेसएक्स और X यानी ट्विटर जैसी दुनिया की बेहतरीन कंपनियां है. एलन मस्क की जन्म तिथि 28 जून 1971 है. इनका मूलांक 1 और भाग्य 7 होता है. एलन मस्क को उनके भाग्यांक 7 ने इतना कुछ दिया है कि वह जीवन भर तो छोड़िए, उनकी आने वाली कई पीढ़ियां जीवन भर बैठकर खा सकती है.
2. महेंद्र सिंह धोनी : धोनी कोई नाम नहीं है यह क्रिकेट की दुनिया ही नहीं बल्कि भारत सहित दुनिया के हर देश में पहचाने जाने वाला एक ब्रांड है. महेंद्र सिंह धोनी की जन्म तिथि 7 जुलाई 1981 है. धोनी का मूलांक 7 और भाग्यांक 6 है. महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट जर्सी का नंबर भी 7 है. महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब क्रिकेटर और कप्तान माने जाते. शांत स्वभाव के धोनी अपनी कैलकुलेशन और तेज दिमाग के लिए जाने जाते हैं. सात नंबर ने महेंद्र सिंह धोनी को इतनी पापुलैरिटी और पैसा दिया है कि उनकी कई पुश्ते बैठकर खा सकते हैं. साधारण और अति मध्यम दर्जे के परिवार से आने वाले धोनी आज झारखंड राज्य की सबसे बड़े आयकरदाता है.