Tuesday, March 25, 2025
Tuesday, March 25, 2025
Homeराज्य-शहरIMS का समर प्लेसमेंट: पहली बार इंटर्नशिप के लिए कंपनियों को...

IMS का समर प्लेसमेंट: पहली बार इंटर्नशिप के लिए कंपनियों को बुलाया, ट्रेनिंग के साथ स्टायपंड भी मिलेगा – Indore News



देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के किसी विभाग में पहली बार समर प्लेसमेंट शुरू किया है। तक्षशिला परिसर के सबसे बड़े टीचिंग विभाग आईएमएस (इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज) ने इसकी शुरुआत की है। समर प्लेसमेंट के पहले दो दिनों में ही 16 छात्रों का चयन मल्टीनेशनल

.

दरअसल, आईआईएम या समकक्ष के बड़े संस्थान अभी तक समर प्लेसमेंट पर काम करते रहे हैं, लेकिन डीएवीवी के टीचिंग विभागों में छात्र अपने स्तर पर ही इंटर्नशिप करते थे। इस बार 40 से ज्यादा कंपनियों के आने की संभावना है। इसके लिए आईएमएस प्रबंधन ने अपने स्तर पर प्लानिंग की और कंपनियों से संपर्क किया। आईएमएस के डायरेक्टर डॉ. दीपक श्रीवास्तव का कहना है कि हमने यह अनूठा प्रयोग शुरू किया है। इसके तहत एमबीए छात्रों के समर प्लेसमेंट पर काम शुरू किया है। शुरुआत में ही 16 छात्रों को प्लेसमेंट भी मिल गया है। हमारा प्रयास है कि जो भी छात्र इंटर्नशिप पर जाना चाहते हैं, उन्हें यह मौका मिले।

आईएमएस में सबसे ज्यादा स्पेशलाइजेशन, सीटें भी सर्वाधिक

यूनिवर्सिटी के टीचिंग विभागों में एमबीए में सबसे ज्यादा स्पेशलाइजेशन आईएमएस में ही है। सीटें भी सर्वाधिक इसी विभाग में हैं। फिलहाल यहां 2200 से ज्यादा छात्र पढ़ रहे हैं। आईएमएस में एमबीए फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग मैनेजमेंट, एचआर, ईकॉमर्स (इंटीग्रेटेड व पीजी दोनों), एमबीए फॉरेन ट्रेड व अन्य स्पेशलाइजेशन हैं। यहां कोर एमबीए भी है। आईएमएस में हर साल सीयूईटी यूजी व पीजी के जरिये एडमिशन होते हैं। सीयूईटी की तीन साल की रैंकिंग में आईएमएस के दो कोर्स छात्रों की चॉइस में भी पहले व दूसरे नंबर पर रहे। सिमेट रैंकिंग में भी कोर एमबीए के मामले में आईएमएस प्रदेशभर में छात्रों की प्राथमिकता के मामले में ही टॉप 3 पर है।

छात्रों को मिलेगा बड़ा फायदा आईएमएस के छात्रों को इंटर्नशिप के लिए कंपनियों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। सीधे कैंपस में ही कंपनियां उन्हें चयन प्रक्रिया के तहत यह मौका देंगी। इसके साथ ही पहली बार उन्हें स्टायपंड भी मिलेगा। जिस कंपनी में वे इंटर्नशिप करेंगे, बेहतर परफॉर्मेंस पर उन्हें वहीं जॉब का अवसर मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी। भविष्य में जब वे फाइनल प्लेसमेंट के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होंगे, तो इस नॉलेज व सर्टिफिकेट का फायदा मिलेगा। ऐसे छात्रों को कंपनी ज्यादा प्राथमिकता देती है। आईएमएस की तर्ज पर भविष्य में अन्य विभाग भी इस पर काम करेंगें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular