Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशIMS-BHU में सुरक्षा कर्मियों से दुर्व्यवहार और उपद्रव में केस: ट्रॉमा...

IMS-BHU में सुरक्षा कर्मियों से दुर्व्यवहार और उपद्रव में केस: ट्रॉमा सेंटर सुरक्षाकर्मी की तहरीर पर केस, भर्ती शोध छात्र का परिजन बताकर आए थे युवक – Varanasi News


वाराणसी के IMS-BHU में छात्र का परिजन बनकर हंगामा और उपद्रव करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की कवायद शुरू हो गई है। सुरक्षा कर्मियों से दुर्व्यवहार के मामले में एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ लंका थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने नितेश मि

.

आईएमएस बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार की रात घुसकर उपद्रव मचाने और हंगामा करने वालों के खिलाफ सुरक्षा कर्मियों ने तहरीर देकर केस दर्ज कराया। इसमें बताया कि 17 सितंबर की रात कुछ युवक खुद को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती बीएचयू के शोध छात्र का परिजन बताकर जबरन घुस आए।

युवकों को गेट पर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं माने। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया और हमले का प्रयास भी किया। इसके बाद कुछ देर तक हंगामे के बाद सभी अंदर चले गए। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने सुपरवाइजन और प्रॉक्टर कार्यालय को इसकी जानकार दी।

अगले दिन मामले में जांच शुरू हो गई तो ट्रॉमा सेंटर प्रशासन की ओर से घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया गया। बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर प्रशासन की ओर से लिखित सूचना मिली। इसके बाद तहरीर के आधार पर लंका थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर से आई तहरीर पर नीतेश मिश्रा और 1 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज देख रही है, उसके बाद उपद्रवियों के सहयोगियों की तलाश की जाएगी। नीतेश मिश्रा का नंबर सर्विलांस पर लगाया है, लोकेशन खंगाल रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular