Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
HomeबॉलीवुडImtiaz told how the song of 'Jab We Met' will be |...

Imtiaz told how the song of ‘Jab We Met’ will be | ‘जब वी मेट’ के पॉपुलर गाली सीन पर बोले इम्तियाज: आज ये फिल्म बनती तो गीत और गंदी गालियां देती, शाहिद का किरदार हो जाता शॉक्ड


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साल 2007 में रिलीज हुई डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब वी मेट’ एक कल्ट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इम्तियाज इस फिल्म को दोबारा बनाने को लेकर पहले भी मना कर चुके हैं। लेकिन हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने इस फिल्म की किरदार गीत पर बात की है। उन्होंने बताया कि उनकी नजर में अब गीत कैसी होती।

गीत और गंदी गाली देती तो मजा आता

फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने जब अपने पॉडकास्ट गेम चेंजर में इम्तियाज से पूछा कि अगर आज वो ‘जब वी मेट’ बनाते तो गीत की गाली वाली पॉपुलर सीन को कैसे बनाते? इस पॉपुलर सीन का जिक्र करते हुए वो कहते हैं- ‘गालियां थोड़ी तेज हो सकती थी। मैं गीत को फोन पर नहीं, पास जाकर बहुत गंदी गालियां देते देखना पसंद करूंगा। और मजा आता। एकदम गंदी वाली बातें होती ना। अगर ऐसा होता तो शाहिद का किरदार आदित्य भी शॉक्ड हो जाता। वो भी सोचता यार इतनी गंदी गालियां तो मुझे भी नहीं आती। ये तो बहुत लो लेवल है। तो और मजा आता।’

ब्रेकअप के सालों बाद शाहिद कपूर और करीना कपूर एक-दूसरे से बात करते दिखें।

ब्रेकअप के सालों बाद शाहिद कपूर और करीना कपूर एक-दूसरे से बात करते दिखें।

डायरेक्टर ने कुछ समय पहले स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो इस फिल्म को दोबारा नहीं बनाना चाहते क्योंकि इसका अंत बहुत अच्छा था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर आज वो फिल्म बनाते तो उन्हें लगता है कि इस फिल्म के मुख्य कलाकार – गीत (करीना कपूर) और आदित्य (शाहिद कपूर) तलाक के लिए वकील के पास होंगे।

बता दें कि हाल ही में आईफा 2025 के मंच पर शाहिद कपूर और करीना कपूर ने एक-दूसरे को गले लगाया और खूब बातें कीं। दोनों को साथ देखकर फैंस भी ‘जब वी मेट-2’की मांग करने लगे।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular